• डीएसपी ने थाने में खुले परिसर में सुनी लोगो की शिकायते
• आपसी भाई चारा बनाए रखने पर दिया जोर
•झूठी शिकायत करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने की दी चेतावनी
फोटो पिनगवां थाना परिसर में लोगो की शिकायते सुनते डीएसपी जितेंद्र राणा
यूनुस अल्वी
पिनगवां/मेवात
उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा बुधवार को पिनगवां पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने थाना परिसर में दरबार लगाकर लोगो की शिकायते सुनी और उनके समाधान का आदेश दिया। डीएसपी के सामने खानपुर घाटी, मुंढेटा, गंगवानी सहित एक दर्जन गावों के लोगो की शिकायते आई।
डीएसपी जितेंद्र राणा ने बताया की लोगो की झगड़ा, छेड़छाड़ वे अन्य कई प्रकार की शिकायते आए हैं जांच अधिकारी और थाना प्रभारी को उन शिकायतों का जल्द समाधान करने के आदेश दिए हैं।
डीएसपी ने ने कहा जो कोई भी झूठी शिकायत करेगा उनके खिलाफ सख्त करवाई की जायेगी और पीड़ित लोगो को इंसाफ दिलाया जायेगा। वही डीएसपी जितेंद्र राणा ने इलाके के लोगो ने अपने गांवो में आपसी भाई चारा बनाए रखने का आह्वान किया है वही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की जो भी व्यक्ति आपसी भाई चारा को तोड़ने की कोशिस करेगा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
इस मौके पर पिनगवां थाना प्रभारी राजबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी और इलाके के लोग मौजूद रहे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 476
No Comment.