*ताऊ देवी लाल एक पार्टी नहीं बल्कि 36 बिरादरी के सर्वमान्य नेता: प्रदेश प्रवक्ता राहुल जैन*
*25 सितम्बर को ताऊ का 110वां जन्मदिन राजस्थान के सीकर में किसान विजय सम्मान दिवस के रूप में मनाऐगी जेजेपी पार्टी*
*जेजेपी पार्टी ताऊ जी की नीति का पूरी तरह से कर रही है अनुकरण*
*जनता ने माना डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को ताऊ देवीलाल का दूसरा रूप*
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
ताऊ देवी लाल जी किसी एक पार्टी नहीं बल्कि 36 बिरादरी के सर्वमान्य नेता है।अब उनके पढ़पोते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी उनकी दिखाई राह पर चलकर किसान और कमेरे वर्ग के हित और हकों की निरंतर रक्षा कर रहे हैं।सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि जेजेपी पार्टी भी ताऊ जी की नीति का पूरी तरह अनुकरण कर रही है। यह बात जेजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने कही।
राहुल जैन ने बताया कि जननायक स्व. देवीलाल ने हरियाणा के लोगों का जीवन स्तर उंचा करने, उनके हक दिलवाने और उनके उन्नति के रास्ते खोलने के लिए पूरा जीवन लगा दिया। उन्होंने न केवल कभी उंच-नीच का भेदभाव किया और न ही जात-पात की बात की। उनकी नजर में समान रूप से हरियाणा का हर व्यक्ति सम्मान व अधिकार पाने का हकदार है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने विपक्ष में रहते हुए प्रदेश की जनता के साथ कंधा से कंधा मिला कर संघर्ष किया और सत्ता में आने पर जनकल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाया। आज भी जननायक स्व. देवीलाल देश के करोड़ों लोगों के मन में बसते हैं।
इस बार जननायक ताऊ देवीलाल के 110वें जन्मदिन को 25 सितम्बर को राजस्थान के सीकर के जिला खेल स्टेडियम में किसान विजय सम्मान दिवस समारोह के रूप में मनाने का निर्णय जेजेपी पार्टी ने किया है। जिसकी तैयारी को लेकर शनिवार को जजपा के प्रभारियों की अतिआवश्यक बैठक भी हुई।इसमें रैली राजस्थान प्रभारी जजपा प्रधान महासचिव श्री दिग्विजय सिंह चौटाला जी,डा केसी बांगड़, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीमील,महिला प्रदेशाध्यक्ष डा रीटा चौधरी, राजस्थान जजपा युवा प्रदेशाध्यक्ष प्रतीक महरिया,इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल, केन्द्रीय कार्यालय सचिव रणधीर सिंह , उपमुख्यमंत्री ओएसडी सुरेश कुमार सहित अनेक गणमान्य नेता उपस्थित रहे। राहुल जैन ने यह दावा करते हुए कहा कि अब जनता ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को ताऊ देवीलाल का दूसरा रूप व विकास पुरूष मान लिया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के साथ राजस्थान के हर जिले के कोने-कोने से लोग जननायक ताऊ देवीलाल की याद में सीकर में एकत्रित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने 25 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों को सीकर में पहुंचने की अपील भी की।
No Comment.