शहीदी दिवस पर पुनहाना में शहीदों को याद किया
-शहीदों की वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित
खबर हक डॉटकॉम
पुन्हाना,
आजादी अमृत काल में हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर शनिवार को कस्बा पुनहाना में शहीदी दिवस मनाया गया तथा शहीद स्मारक पर अधिकारियों ने माल्यार्पण अर्पित कर शहीदों की शहादत को सलाम किया। अमर शहीदों के स्मारक स्थलों पर पहुंचकर अधिकारियों ने शहीदों को नमन करने के साथ ही अमर शहीदों व महान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का गरिमामयी ढंग से सम्मान किया।
एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा ने बताया कि उपमंडल पुन्हाना में शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नायब तहसीलदार गीता राम, डीएसपी अशोक कुमार व गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला सहित अन्य मौजिज लोग उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में शहीदों को नमन किया गया तथा शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें गांव लहरवाड़ी निवासी हाजरा बेगम पत्नी शहीद सिपाही दीन मोहम्मद व हिंगनपुर निवासी आशिया पत्नी शहीद नायब सूबेदार नजरुदीन शामिल हैं।
वही
तावड़ू के एसडीएम संजीव कुमार के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार रणबीर सिंह ने तावड़ू स्थित शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों की शहादत को सलाम किया। इसके अलावा शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीदों की कुर्बानी को याद किया व स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
फोटो पुनहाना में गोसेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला शहीद की विधवा को सम्मानित करते हुए
फोटो पुनहाना में डीएसपी अशोक कुमार शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए
Author: Khabarhaq
Post Views: 823
No Comment.