हाईकोर्ट समेत हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के वकील मंगलवार को हड़ताल पर
• नूंह जिला के वकील भी हड़ताल पर
यूनुस अल्वी
नूंह
हरियाणा, चंडीगढ़ पंजाब व चंडीगढ़ के वकील मंगलवार से बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे। बार कॉन्सिल के आदेश पर आज नूंह जिला के वकील भी हड़ताल पर हैं।
आपको बता दें पंजाब के मुक्तसर साहिब के एक वकील से अमानवीय व्यवहार व उस पर यौन अत्याचार को गंभीरता से लेते हुए बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने हड़ताल पर जाने का एलान किया है। सभी बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने भी
मंगलवार को काम नहीं होगा।
दरअसल, मुक्तसर साहिब में पुलिस ने एक वकील समेत कुछ लोगों पर एफआईआर की थी। आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में रख कर वकील को बुरी तरह से प्रताड़ित किया और यौन अत्याचार भी किया गया। बार काउंसिल की मांग है कि आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, पीड़ित के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए, इस पूरे मामले की जांच पंजाब के बाहर की पुलिस से करवाई जाए।
No Comment.