किसानों ने बाजरे की सरकारी खरीद ने होने पर अनाज मंडी के सामने आंदोलन किया
यूनुस अल्वी
नूंह/मेवात
नूंह जिला के तावडू में किसानों ने बाजरे की सरकारी खरीद के लिए अनाज मंडी के सामने आंदोलन किया ।
सुबह से भूखे प्यासे खड़े किसानों की जब आज भी बाजरे की खरीद नही हो पाई तो उन्होंने मंडी अधिकारी नीरज कुमार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जबरन किसानो को हटाना चाहा तो किसानों की पुलिस से झड़प हो गई जिसके लिए किसान गिरफ़्तारी देने थाना सिटी तावडू में चले गए लेकिन फौरी तौर पर एसडीएम तावडू और तहसीलदार तावडू सिटी थाना तावडू पहुंच गए और किसानों के साथ हुई हाथापाई की माफी मांगी,तब जाकर किसानों का गुस्सा ठंडा हुआ।
दो घंटे के संघर्ष के बाद एसडीएम और तहसीलदार ने अविलंब बाजरे की सरकारी खरीद शुरू करवाई इसके साथ ही धरना प्रदर्शन खत्म हो गया।
रमजान चौधरी ने बताया की देश में किसान और किसानी हमेशा घाटे का सौदा रहा है क्योंकि किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम नही मिल पाता है।
अब हरियाणा में सरकार ने बाजरे की सरकारी खरीद का एलान 23 सितंबर 2023 से किया हुआ है और न्यूनत्तम समर्थन मूल्य (MSP) 2350 रुपए से बढ़ाकर 2500 रूपए देने का वादा भी किया गया है लेकिन अभी तक मंडियों में इसके लिए उचित इंतजाम और व्यवस्था नहीं बनाई है किसान अपनी फसल सरकारी दर पर नहीं बेच पा रहे है।
आज इस सिलसिले में मेवात विकास सभा और जय किसान आंदोलन के साथियों ने तावडू और नूह की मंडियों का दौरा किया और किसानो की बाजरे की फ़सल की ख़रीद के बारे जानकारी ली तावडू और नूह में अभी भी बाजरे की खरीद शुरू नहीं होने पर किसानो में गुस्सा दिखा और तावडू में गुस्साए किसानों ने आंदोलन किया जिस पर एसडीएम और तहसीलदार ने तुरन्त प्रभाव से खरीद शुरू करवाई जिसमे सेकडो स्थनीय किसान शामिल रहे।
मेवात विकास सभा ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भेजा है बाजरे की खरीद स्मपूर्ण व्यवस्था करने और धान की खरीद जल्द शुरू कराने की मांग की।
No Comment.