ग्वाला गद्दी पंचकूला में 15 अक्टूबर से 25 नवंबर तक अनेक तरह की गैर मिलावटी खाद्य सामग्री 100% वचनबद्धता के साथ उपलब्ध कराएंगी – मोहन सिंह अहलूवालिया
यूनुस अलवी
पंचकुला/हरियाणा
पिछले 25 वर्षों से देश के अलग-अलग हिस्सों से गैर मिलावटी खाद्य सामग्री और आयुर्वेद आहार का संग्रह और उत्पादन करते हैं जिसके अंतर्गत हम इस बार ग्वाला गद्दी ग्राम खेड़ी तहसील रायपुर रानी जिला पंचकूला में 15 अक्टूबर से 25 नवंबर तक अनेक तरह की गैर मिलावटी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे और 100% वचनबद्धता के साथ मिलावट मुक्त और धर्म सम्मत मूल्य मुनाफा सुनिश्चित करेंगे हमारी संपूर्ण राष्ट्रभक्ति कर्तव्य निष्ठ अपने धर्म सम्मत कर्म में है
इस गैर मिलावटी महोत्सव में आप अपने लिए दूध दही छाछ पनीर खोया मावा देसी घी गाय का देसी घी और स्वदेशी गायों की 28 तरह की नस्लों का देसी घी देसी खंड गुड शक्कर सीधे गन्ने से बना कुटा हुआ बुरा जिसमें कहीं भी चीनी का इस्तेमाल नहीं होगा गन्ने की चासनी से बनी देसी धागे वाली मिश्री मोती खंड और बदामी खंड उपलब्ध रहेगी सभी खाद्य सामग्री आपकी आंखों के सामने निर्मित हो रही होंगी सभी दूध पदार्थ के अलावा प्रेग्नेंट वूमेंस के लिए गर्भधारण के बाद परंपरागत पांच दूधों से निर्मित अत्यंत शक्ति वर्तक देसी घी और पेड़ों से संग्रह की गई गोंद के लड्डू और पंजीरी आपके सामने निर्मित की जाएगी
संपूर्ण खाद्य सामग्री का निर्माण आंखों देखा रहेगा जिससे आप समझ सके की प्राकृतिक बर्फी का कलर कैसा होना चाहिए प्राकृतिक चीजों का टेस्ट क्या रहना चाहिए और तो आप अपने परिवार एवं मित्रों को भी समझ सकें इस हेतु आप सादर आमंत्रित हैं इस समय किसी तरीके की ऑनलाइन फोन लाइन डिलीवरी के सुविधा नहीं है पूरे वर्ष भर के लिए आप यहां से खाद्य सामग्री संग्रह कर सकते हैं
और
यदि आप कोई सिविल सोसाइटी के प्रमुख है या पदाधिकारी हैं या किसी संगठन के प्रमुख हैं या किसी समूह के उच्च अधिकारी हैं या प्रशासनिक या ग़ैर सरकारी संस्थाओं के प्रमुख हैं और और अपने समस्त लोगों को यह आंखों देखा खाद्य निर्माण दिखाना चाहते हैं तो आप अवश्य हमारे यहां पधारे तथा यदि आप पूरे वर्ष सिर्फ मिलावट को लेकर के रोना पीटना चाहते हैं स्वयं दो कदम नहीं चलना चाहते तो आपकी मर्जी है
हम आपकी सेवा में वचनबद्धता के साथ तत्पर हैं आपका सहयोग अपेक्षित है ।
गैर मिलावटी खाद्य सामग्री का संग्रह करना इसका उत्पादन करना उसे बेचना बहुत बड़ी राष्ट्रभक्ति है और स्वयं के लिए सुरक्षित खाद्य सामग्री ढूंढना और उसे अपने घर में उपलब्ध कराना और गैर मिलावटी खाद्य सामग्री के निर्माण में लगे लोगों को पुरस्कृत करना प्रोत्साहित करना उससे भी बड़ी राष्ट्रभक्ति है आपके सहयोग की अपेक्षा में ,
मोहन सिंह अहलूवालिया
पूर्व आयुक्त हरियाणा सरकार
पूर्व केन्द्रीय सदस्य NIVH भारत सरकार एवं भारतीय जीव जंतु कल्याण board ,भारत सरकार ।
chairman ग्वाला गद्दी एवं वैश्विक वैश्विक फूड्स private limited ।
No Comment.