आगामी चुनावों में राजनीतिक दलों के पास एक ही मुद्दा होगा पुरानी पेंशन -बलराम आर्य
यूनुस अल्वी
नूंह/मेवात
पहली अक्टूबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली पेंशन शंखनाद रैली पेंशन बहाली संघर्ष समिति की जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन मेवात मॉडल स्कूल नूह में किया गया। पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति की इस मीटिंग में राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवम मोटिवेशनल स्पीकर बलराम आर्य जी फरीदाबाद से संगठन को मजबूती प्रदान करने एवम संगठन के वोट फॉर पेंशन योजना के मंत्र देने नूह पहुंचे। उन्होंने अपने व्यक्तव में कहा की पेंशन सरकारी कर्मचारियों का एकमात्र सहारा है जो बुढ़ापे में उनकी सेवा सुरक्षा और जीवन का सहारा बनेगा। इसके लिए सबको संगठित होकर मिलकर चलना होगा । आगामी चुनावों में राजनीतिक दलों के पास एक ही मुद्दा होगा पुरानी पेंशन। राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल के नेतृत्व में हरियाणा से पचास हजार से ज्यादा कर्मचारी दिल्ली के आंदोलन में शामिल होगें।जिला समिति द्वारा जिले के विभिन्न विभागों की कर्मचारियों द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चला जा रहे हैं जो नई दिल्ली के रामलीला मैदान में साथियों के जुनून को देखकर सरकार सोचने पर मजबूर हो जाएगी या तो आने वाले चुनाव में पेंशन लागू करें या सत्ता से बाहर हो। पेंशन संघर्ष समिति का एक नारा है वोट फॉर पुरानी पेंशन , जो उसको लागू करेगा उसी के साथ सभी कर्मचारी हाथ से हाथ मिलाकर खड़े रहेंगे।
वहीं जिला प्रधान मुनशेद खान ने बताया की जिले का पेंशन बहाली अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है, जिले के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को जन संपर्क करके जागरूक किया गया। जिले से दिल्ली के लिए हजारों की संख्या में कर्मचारी इक्कठे होकर गांधी पार्क से रवाना होंगे।
इस मौक़े पर महिला विंग का विस्तार किया जिसमे मैडम राजो देवी को जिला प्रधान, दीप्ति का सचिव, कुसुम मलिक को जिला संरक्षक की दायित्व सौंपा गया। जिला महासचिव राजेन्द्र छिंपा ने कहा कि जिले के कर्मचारीयो मे बहुत जोश है और हजारो की संख्या मे दिल्ली रामलीला मैदान मे एक अक्टूबर को पैंशन महाशंखनाद रैली मे पहुंचेगे । इस अवसर आरपीएसएस के प्रधान विनोद कौशिक, विद्यालय अध्यापक संघ नूह खंड शमसेर लौरा, संयोजक दिनेश गोयल ने उपस्थित को संबोधित किया और एकजुटता से मुहिम का समर्थन किया। इस अवसर पर प्राचार्य रविंदर जैन, माया देवी, सतपाल, प्रकाश, नसीम सहित विभिन्न विभागों से प्रतिनिधि मौजुद रहे।
No Comment.