अतिथि अध्यापकों ने नियमित करने की मांग को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
फोटो नूंह भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल को ज्ञापन सौंपते अतिथि अध्यापक
यूनुस अलवी मेवात:
नियमित करने की मांग को लेकर जिला नूंह के अतिथि अध्यापकों ने जिला भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम एक मांग पत्र सौंपा।
राजकीय अतिथि अध्यापक मंच के जिला प्रधान सतीश यादव ने बताया की हरियाणा राज्य में 14000 अतिथि अध्यापक 2005 से विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे है। भाजपा सरकार ने अपने पूर्व के कार्यकाल से पहले 2013 में इन सभी गेस्ट टीचरों से उन्हें नियमित करने का वायदा किया था, लेकिन दूसरे कार्यकाल को पूर्ण करने के बाद भी गेस्ट टीचरों को नियमित नहीं किया गया और अपने वादे को पूर्ण करने में सरकार असफल रही।
इस विरोध में हरियाणा के गेस्ट टीचर्स ने राजकीय अतिथि अध्यापक मंच (RAAM) के तत्वाधान में 9 सितंबर 2023 से करनाल में सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में एक क्रमिक अनशन शुरू कर रखा है। राज्य कार्यकारिणी के कार्यक्रम अनुसार गांधी जयंती के अवसर पर हरियाणा के प्रत्येक जिले में सभी जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधानों को यह ज्ञापन अथवा मांग पत्र सौंपा जाना है, जिसमें सभी अतिथि अध्यापकों को तुरंत प्रभाव से नियमित करने की एक सूत्रीय मांग की गई है। सोमवार को जिला नूंह मेवात में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राजकीय अतिथि अध्यापक मंच के जिला प्रधान सतीश यादव के साथ-साथ सुनील जैन, यशपाल गौतम, कपिल जैन, भूपेंद्र, नानक चंद, नीरज गोयल, अब्दुल गयूर, अरशद, चंद्रपाल, हाकम खान, गुलाटी यादव आदि प्रमुख अतिथि अध्यापकों ने इस प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भा
ग लिया।
No Comment.