*मेरी माटी-मेरा देश अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नूंह की रहेगी सक्रिय भागीदारी: उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा*
रोहतक में बुधवार 25 अक्टूबर को होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
Younus Alvi Mewat
नूंह, 24 अक्टूबर- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी अभियान मेरी माटी-मेरा देश के तहत कल 25 अक्टूबर को रोहतक में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला नूंह से सक्रिय भागीदारी रहेगी। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि अमृत कलश यात्रा का पहला चरण सफलता के साथ संपन्न हो चुका है। जिला में ग्राम स्तर से विकास खंड स्तर तक अमृत कलश यात्रा संपन्न हो चुकी हैं। अब दूसरे चरण के तहत 25 अक्टूबर को रोहतक में आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला नूंह से अमृत कलश सम्मानपूर्वक रोहतक पहुंचाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कल कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि रोहतक जाएंगे। सभी पंचायत प्रतिनिधि संबंधित खंड मुख्यालय पर एक जगह इकट्ठा होकर बस के माध्यम से रोहतक पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि अमृत कलश यात्रा का तीसरा और अंतिम चरण दिल्ली में संपन्न होगा। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मेरी माटी-मेरा अभियान के तहत राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली अमृत कलश यात्रा के लिए शहरी निकाय व प्रत्येक खंड से एक-एक जन प्रतिनिधि कलश यात्रा में शामिल होगा। जिला में अमृत कलश यात्रा के संबंध में सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत की ड्यूटी लगाई हुई है। उन्होंने इस भव्य कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन से भागीदारी का आह्वान किया।
No Comment.