*उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिलावासियों को दी दशहरा पर्व की शुभकामनाएं*
Younus Alvi Mewat
नूंह, 24 अक्टूबर- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिला वासियों को बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक पावन पर्व दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।
उपायुक्त ने कहा कि कि त्योहार हमारे जीवन में खुशियां लाते हैं तथा एक-दूसरे के साथ मिल-जुलकर कर रहने व मिलकर खुशी बांटने के अवसर प्रदान करते हैं। दशहरा पर्व हमें सिखाता है कि सत्य एवं सदाचार के मार्ग पर चलकर बुराई को पराजित किया जा सकता है। अंत में जीत सत्य की ही होती है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज में समरसता और भाईचारा को बढ़ावा दें। उन्होंने जिला वासियों का आह्वान किया कि वे हर्षोल्लास के साथ प्रदूषण मुक्त त्योहार मनाएं।
Author: Khabarhaq
Post Views: 201
No Comment.