बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व पिनगवां कस्बे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Younus Alvi Mewat
बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व पिनगवां कस्बे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रावण का पुतला दहन करने से पहले पिनगवां कस्बे में मुख्य बाजार से झांकियां निकाली गई और अनाज मंडी पिनगवां में वापस आकर श्री राम के द्वारा रावण के पुतले को दहन किया गया। इस दौरान भारी भीड़ दशहरा मेले को देखने के लिए कस्बे में आसपास के गांव से जुटी। इसके अलावा रावण के पुतले में आतिशबाजी का नजारा देखकर लोग काफी प्रश्न दिखाई दिए।
इस मेले में हिंदू – मुस्लिम एकता की झलक भी देखने को मिली। बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग दशहरा मेले को देखने के लिए पहुंचे। लोगों ने कहा कि दशहरा मेले में सुरक्षा व भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अच्छे अंजाम किए गए थे। इस बार भव्य झांकियां भी निकाली गई और तकरीबन 40 फीट ऊंचाई से अधिक का रावण का पुतला दहन किया गया, वही पुलिस के अच्छे इंतजाम करने को लेकर समाजसेवी रवि बत्रा ने पुलिस विभाग का धन्यवाद किया
No Comment.