• कल्चरल फेस्ट में एकल रागनी में देवराज रहे प्रथम
• शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में करीब 175 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
Younus Alvi Mewat
स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को शिक्षा विभाग की ओर से एक दिवसीय ब्लॉक कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमे पुन्हाना निवासी देवराज सोलंकी ने रागनी प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त किया। इससे पहले देवराज ने नूंह में आयोजित चार दिवसीय गायन प्रतियोगिता में भी पहला स्थान प्राप्त किया था। कार्यक्रम में मॉडल संस्कृति स्कूल सिरौली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पिनगवां, कस्तूरबा गांधी स्कूल पुन्हाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पुन्हाना, राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पुन्हाना, राजकीय माध्यमिक स्कूल मुबारिकपुर, गोविंशपुर, बढ़ा आदि स्कूलों के लगभग 175 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान कक्षा स्तर पर चार ग्रुप बनाए गए जिसमें एकल रागनी, एकल लोक नृत्य, ग्रुप लोक नृत्य व नाटक कराए गए। जिसमें एकल रागनी प्रतियोगिता में देवराज सोलंकी ने पूरे ब्लॉक मे प्रथम स्थान पाया। उनकी इस कामयाबी से ना केवल उनके परिजनों सहित स्कूल का पूरा स्टाफ उत्साहित है। खंड शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष के सफल आयोजन के लिए पुन्हाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल नफे बधाई के पात्र है। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार भी दिया जाएगा व ऐसे प्रतिभागियों को जिला स्तर पर अपना प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा।
फोटो कैप्शन:- कल्चरल फेस्ट में एकल रागनी में अपनी प्रस्तुती देते देवराज सोलं
की।
No Comment.