मेनेजर अकील की सड़क हादसे में हुई मौत, परिवार को हत्या की आशंका
फोटो मृतक परिवार को सांत्वना देने पहुंचे इलाके के प्रमुख लोग
Younus Alvi Mewat
हरियाणा वेयर हाउस में कार्रयत मेनेजर डॉक्टर अकील अहमद का सड़क हादसे में हुई अचानक मौत से परिवार, गांव और इलाके में मातम का माहौल है। डॉक्टर अकील अहमद नूंह जिला के गांव पापड़ा का रहने वाला था। मंगलवार को उन्हे गांव पापडा के कब्रिस्तान में शाम करीब 5 बजे सुपर्द ए खाक कर दिया गया।
डॉक्टर अकील अहमद के बड़े भाई मास्टर जमील अहमद ने बताया की अकील सोमवार शाम करीब साढ़े आठ बजे पिनगवां स्थित अपने निवास पर खाना खाने के बाद सामने से गुजर रही पिनगवां – पापड़ा सड़क पर टहलने के लिए निकले थे। कुछ देर बाद ही उसका मोटर साइकल से एक्सीडेंट हो गया। उन्होंने बताया कि जब अकील साहेब कुछ समय बाद लोट कर नही आए तो उनका लड़का रियाज उसे देखने गया। उन्होंने देखा की एक मोटर साइकल सवार सड़क पर पड़ा हुआ है। रियाज ने उसे उठाया और पुलिस को बुलाने की बात कहीं तो उस लडके ने पुलिस को बुलाने से मना कर दिया। इसी दौरान सड़क के किनारे से करहाने की आवाज आई तो रियाज ने देखा की उनके पापा अकील घायल अवस्था में पड़े हुए हैं। उसने तुरंत वाहन मंगवाया लेकिन तब तक मोटर साइकल सवार मौके से भाग गया था।
उसके बाद अकील को पहले पिनगवां फिर गुरुग्राम के निजी अस्पताल में दाखिल कराया जहा आज सुबह उन्होंने दम तोड दिया। अकील अहमद का नूंह की सरकारी अस्पताल में पोस्ट मॉर्टम कराया गया।
मास्टर जमील का कहना है की फिलहाल जाहिरी तौर पर अकील की सड़क हादसा में मौत होना नजर आ रही है लेकिन जिस तरह से अकील के दोनो पैर टूटने, गर्दन पर चोट लगने और मोटर साइकल को खास नुकसान ने होने, और घटना स्थान से अकील की बॉडी काफी दूर मिलने सहित कई ऐसे पहलू हैं जिनको देखकर हत्या की आशंका लग रही है। बाकी तो जांच और पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
गौरतलब है कि पिनगवां खंड के गांव पापड़ा निवासी सौदान पटवारी के तीन लड़के हैं। सबसे बड़ा लड़का डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पद से सेवानिवृत होकर गांव का सरपंच है। उनसे छोटे बेटे जमील अहमद सरकारी अध्यापक है और अपना निजी स्कूल भी चलाते हैं। वही डॉक्टर अकील अहमद सबसे छोटे बेटे थे। जो हरियाणा वेयर हाउस में बतौर मेनेजर फिरोजपुर झिरका ने तैनात थे। डॉक्टर अकील अहमद के दो लडका, दो लडकी सहित कुल 4 बच्चे है। एक बड़ा बेटा एग्रीकल्चर विभाग में एसडीओ के पद पर कार्रयत है। एक बेटा और एक बेटी की शादी हो चुकी है जबकि एक बेटा ग्रेजुएशन और बेटी बीएड कर रही है। डॉक्टर अकील अहमद की मौत से जहा पूरा परिवार सदमे में हैं वही आसपास के गावो के लोग परिवार को सांत्वना दें पहुं
च रहे है।
No Comment.