Khabarhaq

नववर्ष में मेवात के 20 गांवों के स्कूल को मिलेगा स्मार्ट क्लास रुम : नए साल जिले को मिलेगी 4 नई सौगात

Advertisement

नववर्ष में मेवात के 20 गांवों के स्कूल को मिलेगा स्मार्ट क्लास रुम :
नए साल जिले को मिलेगी 4 नई सौगात
Khabar haq
Nuh/haryana :
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के लोगों को नववर्ष-2022 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जिलावासियों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना करते हुए नववर्ष पर कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की है।  श्री कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि राज्य सरकार जिला को एक विकसित और अग्रणी जिला बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिला को  समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और अधिक गति मिलेगी।
नववर्ष में नूंह जिला में 4 करोड़ 50 लाख 61 हजार 250 रुपए की लागत से 100 आंगनवाड़ी को रेनोवेट कर उन्हें अत्याधुनिक बनाकर उनकी दिवारों पर रचनात्मक चित्रण करवाकर बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण, चाईल्ड फ्रैडंली, इलेक्ट्रानिक पाठ्य सामग्री, बिजली आपूर्ति, बच्चों में सीखने की क्षमता विकसित करने के लिए खिलौने और पाठ्य सामग्री, खेल आदि सुविधा आंगनबाड़ी केंद्रों में होगी। ताकि बच्चों का मानसिक व भावनात्मक विकास हो सके।  इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के 14 सब सेंटरों को 1 करोड़ 49 लाख 38 हजार रुपए की लागत से फरवरी 2022 तक रेनोवेट कर सौलर लाईट से जोड़ा जाएगा ताकि बिजली न होने पर इनमें सुचारु रुप से काम चलता रहे और बिमार लोगों को कोई परेशानी न हो।
इसके अतिरिक्त 20 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रुम बनाए जाएगें, जिनमें स्कूल टाईम के बाद फाइनैंशल, मार्केटिंग आदि के बारे में स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। नीति आयोग द्वारा उपरोक्त कार्यो की मंजूरी मिल गई है। नववर्ष में नूंह जिला में चल रहे विकास कार्यो को तेजी गति दी जाएगी। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि नववर्ष में नूंह के युवाओं फौज व पुलिस में भर्ती के लिए कोचिंग व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेवात के युवा फिजिकल तो पास कर लेते हैं, लेकिन लिखित परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं। अब कोचिंग की व्यवस्था होने पर यहां के युवाओं को नववर्ष में इसका लाभ मिलेगा।
फोटो कैप्शन : कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी नूंह।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website