नववर्ष में मेवात के 20 गांवों के स्कूल को मिलेगा स्मार्ट क्लास रुम :
नए साल जिले को मिलेगी 4 नई सौगात
Khabar haq
Nuh/haryana :
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के लोगों को नववर्ष-2022 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जिलावासियों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना करते हुए नववर्ष पर कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की है। श्री कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि राज्य सरकार जिला को एक विकसित और अग्रणी जिला बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिला को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और अधिक गति मिलेगी।
नववर्ष में नूंह जिला में 4 करोड़ 50 लाख 61 हजार 250 रुपए की लागत से 100 आंगनवाड़ी को रेनोवेट कर उन्हें अत्याधुनिक बनाकर उनकी दिवारों पर रचनात्मक चित्रण करवाकर बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण, चाईल्ड फ्रैडंली, इलेक्ट्रानिक पाठ्य सामग्री, बिजली आपूर्ति, बच्चों में सीखने की क्षमता विकसित करने के लिए खिलौने और पाठ्य सामग्री, खेल आदि सुविधा आंगनबाड़ी केंद्रों में होगी। ताकि बच्चों का मानसिक व भावनात्मक विकास हो सके। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के 14 सब सेंटरों को 1 करोड़ 49 लाख 38 हजार रुपए की लागत से फरवरी 2022 तक रेनोवेट कर सौलर लाईट से जोड़ा जाएगा ताकि बिजली न होने पर इनमें सुचारु रुप से काम चलता रहे और बिमार लोगों को कोई परेशानी न हो।
इसके अतिरिक्त 20 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रुम बनाए जाएगें, जिनमें स्कूल टाईम के बाद फाइनैंशल, मार्केटिंग आदि के बारे में स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। नीति आयोग द्वारा उपरोक्त कार्यो की मंजूरी मिल गई है। नववर्ष में नूंह जिला में चल रहे विकास कार्यो को तेजी गति दी जाएगी। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि नववर्ष में नूंह के युवाओं फौज व पुलिस में भर्ती के लिए कोचिंग व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेवात के युवा फिजिकल तो पास कर लेते हैं, लेकिन लिखित परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं। अब कोचिंग की व्यवस्था होने पर यहां के युवाओं को नववर्ष में इसका लाभ मिलेगा।
फोटो कैप्शन : कैप्टन शक्ति सिंह, डीसी नूंह।
Author: Khabarhaq
Post Views: 270
No Comment.