मेवात में नो मास्क-नो सर्विस, नो मास्क-नो एंट्री नियम लागू, थर्ड वेव को लेकर प्रशासन अलर्ट
ख़बरहक़
नूंह/मेवात :
कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाते हुए कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित कर रहा है। नए साल में जिलावासी स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर दृढ़ संकल्प के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे।
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव व फैलने को रोकने के लिए सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवानी चाहिए। सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक जनवरी से नो मास्क-नो सर्विस, नो वैक्सिनेशन-नो इंट्री का नियम जिले में सख्ती से लागू रहेगा। सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी एवं अद्र्धसरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, संस्थानों, प्रतिष्ठïानों मेंं कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज लेने वालों को ही एंट्री मिलेगी।
ऑमिक्रोन से बचने के लिए बूस्ट कर लें अपनी इम्यूनिटी : स्वस्थ रहने के लिए मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए आपको डाइट में कुछ खास विटामिन, मिनिरल्स, एमिनो एसिड और हर्बल एक्स्ट्रैक्ट्स को शामिल करना चाहिए। विटामिन, मिनिरल्स और दूसरे पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ अपने आहार में जरूर शामिल करने चाहिए। इसने इम्यूनिटी बढ़ेगी, शरीर को एनर्जी मिलेगी, जिससे हम कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रोन से बचे रहेंगे और लंबे समय तक स्वस्थ रह सकेंगे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 255
No Comment.