Khabarhaq

बाल कल्याण परिषद बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदान कर रहा है मंच,

Advertisement

 

बाल कल्याण परिषद बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदान कर रहा है मंच – एसीयूटी 

राहुल  

 

*नूंह जिले के विद्यार्थियों में कूट-कूट कर भरी हुई है प्रतिभा:-राहुल

 

यूनुस अलवी 

नूंह 

सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल नूँह में बाल महोत्सव 2023 का सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राहुल एसीयूटी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम देखकर मुझे अपने विद्यार्थी जीवन की याद आती है और मैं इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए जाने पर गर्व महसूस कर रहा हूं । मुझे बेहद खुशी हो रही है और मैं आशा करता हूं कि बाल महोत्सव 2023 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में से भी निकट भविष्य में अनेक विद्यार्थी मेरी तरह इस तरह के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि बनकर आएंगे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का यहां पधारने पर जिला बाल कल्याण अधिकारी नूंह कमलेश शास्त्री ने पगड़ी पहनकर सम्मान किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने विद्यार्थियों की भरपूर सराहना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जीएस मलिक वरिष्ठ समाजसेवी ने की। इस अवसर पर गत माह में आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पलवल की जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर, गुरुग्राम से प्राध्यापक कुलदीप वत्स, जिला एफ एल एन कॉर्डिनेटर कुसुम मलिक,प्राध्यापक अशरफ मेवाती, निर्णायक मंडल के सदस्यों सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैराका के प्रधानाचार्य जयप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे । विजेता विद्यार्थियों को उपस्थित दर्शकों ने ताली बजाकर प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि के सम्मान में मॉडर्न हिंद पब्लिक स्कूल खोरी कलां के विद्यार्थियों ने स्वागत गान, एसडीवीएन पब्लिक स्कूल तावडू के विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य, हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने क्लासिकल सोलो डांस और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैराका की छात्रा ने सोलो सॉन्ग व गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल-2 नूंह के विद्यार्थियों ने बाल विवाह मुक्त भारत पर लघु नाटिका पेश कर एक सकारात्मक संदेश

दिया।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website