तावडू में बदमाशों ने ट्रक चालक का अपहरण कर मांगी एक लाख रुपए फिरौती की रकम।
नसीम खान (ख़बर हक)
तावडू : उपमंडल के गांव खोरी कला में बदमाशों द्वारा एक ट्रक चालक का अपहरण कर ट्रक मालिक से एक लाख रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने फिरौती की रकम व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से मांगी थीं। वहीं पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक के पुत्र की शिकायत पर चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
जिला महेन्द्रगढ के गांव माजरा कलां निवासी सुधीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उनके पिता का ट्रांसपोर्ट कंपनी का कारोबार हैं। गत 29 नवंबर को उनकी गाड़ी तावड़ू से सरकारी गेहूं भरकर रेवाड़ी के लिए जा रही थी। जिसका चालक पंकज निवासी गांव भवानीगढ़ थाना सुजानगंज जिला जौनपुर था। जब वह सायं साढे 4बजे गांव खोरी कलां के समीप पहुंचा तो बदमाशों ने ओवरटेक कर कार को ट्रक के आगे व एक कार ट्रक के पीछे लगाकर घेर लिया। दोनों कार में 4 लोग सवार थे। बदमाशो ने कार से उतरकर ट्रक चालक की गर्दन पकड़ गाली गलौज कर ट्रक चालक को अपनी कार में बैठा लिया। जबकि ट्रक में एक बदमाश सवार हो गया। बदमाश ट्रक चालक व ट्रक को कापड़ीवास पुल लें गए। आरोप है की बदमाशो ने ट्रक चालक के फ़ोन से उसे व्हाट्सएप कॉल कर एक लाख रुपए फिरौती की रकम मांग कर कहा कि रकम दे दो तभी ट्रक व ट्रक चालक को छोड़ेंगे। सुधीर ने बदमाशो द्वारा दिए गए नम्बर पर अपने व पिता के खाते से फोन पे के माध्यम से फिरौती की रकम डाल दी। बदमाशों ने फिरौती की रकम लेने के बाद ट्रक व ट्रक चालक को माल सहित छोड़ दिया। आरोप है की बदमाशो ने धमकी दी की अगर पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे। आरोप है की बदमाश आपस में अस्लम, सुमित, योगेश व नौमान नाम ले रहे थे।
सदर थाना प्रभारी हुकम सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक के पुत्र सुधीर की शिकायत पर 4 नामजद आरोपी अस्लम, सुमित, योगेश व नौमान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि एक पुलिस टीम गठित कर दी हैं। जो बदमाशो के ठिकानों पर दबिश दे रहीं है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। ——–
No Comment.