नूंह के मॉडर्न मदर्स प्राइड स्कूल के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में दिखाई प्रतिभा
यूनुस अलवी/ अंत राम खटाना
नूंह/इंद्री
जिला कल्याण परिषद द्वारा बीते 11 से 14 अक्टूबर तक बाल महोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। जिसमें नूंह शहर के मॉडर्न मदर्स प्राइड स्कूल के बच्चों ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। बच्चों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता में मॉडर्न मदर्स प्राइड स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। समूह नृत्य (ग्रुप-1) में चाहत, सारा, हिमांशी, देवांशी, नुज़हत, साफिय़ा , शिफ़ा, अमीरा, तानिया, अवनी मोहनिया , सानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया फ़ैंसी ड्रेस में गर्वित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेस्ट ड्रामेबाज़ (ग्रुप -2) में हर्षित ने प्रथम स्थान तथा बेस्ट ड्रामेबाज (ग्रुप -1) में देवांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्ड मेकिंग (ग्रुप-1) में नीर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोलो क्लासिकल (ग्रुप -2) में एंजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दीया डेकोरेशन में रजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (ग्रुप-2) में दिशा और तन्मय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हस्तलेखन (अंग्रेजी ) प्रतियोगिता (ग्रुप-1) में रोशनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा हस्त लेखन (हिंदी) प्रतियोगिता में देवांश ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य (ग्रुप-2) में मीना, हर्षिता, एंजल, दिशा, जिया, अक्षरा, मुस्कान, तरन्नुम, शिफा तथा काव्या ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर स्कूल संचालिका ममता कौशिक ने बताया कि उनके स्कूल के बच्चों ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के विभिन्न 12 कार्यक्रमों में भाग 11 इनाम जीते। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को स्कूल में भी सम्मानित किया जाएगा।
No Comment.