सोमदत्त शर्मा ने जिला बार प्रधान के लिए किया नामांकन
जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
यूनुस अलवी/अंत राम खटाना
नूंह/इंद्री
आगामी 15 दिसंबर को नूंह जिला बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होगा। इसके लिए अभी से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। संभावित उम्मीदवारों के पोस्टर और होर्डिंग्स जिला अदालत परिसर के बाहर लग चुके हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव पद के लिए संभावित उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसे लेकर अधिवक्ताओं की गोलबंदी भी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में नूंह जिला बार एसोसिएशन से पहली बार युवा अधिवक्ता सोमदत्त शर्मा ने जिला बार प्रधान के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन किया। इस दौरान उन्होंने मिठाई बांटकर अधिवक्ताओं के साथ काफी समय बिताया। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह ही जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर प्रचार किया जाने लगा है। पहले उम्मीदवार मतदाताओं से केवल संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करते थे लेकिन अब पोस्टर और होर्डिंग्स का भी बढ़-चढक़र उपयोग किया जाने लगा है। अधिवक्ता सोमदत्त शर्मा ने बताया कि इस बार तो चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारों ने एक महीने पहले से ही प्रचार काफी तेज कर दिया है। वैसे तो एसोसिएशन के सदस्यों की संख्या 667 है लेकिन लगभग 650 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जो अधिवक्ता नूंह में प्रैक्टिस करते हैं केवल उन्हें ही मत डालने का अधिकार दिया गया है। इस बारे में अधिवक्ताओं को जानकारी दे दी गई है।
अध्यक्ष के लिए चतुष्कोणीय मुकाबले की संभावना :
अध्यक्ष पद के लिए जिला बार एसोसिएशन के
सोमदत्त शर्मा, मकसदू खान, जाकिर हुसैन व शहजाद पापड़ा ने अपना नामांकन किया है। सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वैसे इन उम्मीदवारों में कौन किस पर भारी पड़ेगा यह तो आने वाला समय बताएगा। लेकिन इस बार युवा अधिवक्ता सोमदत्त शर्मा ने पहली बार चुनाव मैदान में उतरकर सभी को चौंका दिया है। उनको सभी अधिवक्ताओं का पूरा समर्थन मिल रहा है।
निष्पक्ष तरीके से होंगे चुनाव :
चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से संपन्न हों, इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रयास यह भी होगा कि दोस्ताना माहौल में चुनाव संपन्न हो। मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। बैल्ट पेपर से ही चुनाव होगा। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
फोटो : बार प्रधान के लिए अपना नामांकन करते अधिवक्ता सोमदत्त शर्मा।
No Comment.