तावडू में राम मंदिर भूमि पूजन में दिखी हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल।
नसीम खान (ख़बर हक)
तावड़ू : शनिवार को राम मंदिर कमेटी खोरी कला के तत्वाधान में प्रभु श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य पंकज भारद्वाज ने सहयोग स्वरूप 21 हजार रुपए की राशि सहयोग स्वरूप दी। मंदिर के लिए भूमि विजय कुमार गर्ग तथा कृष्ण कुमार गर्ग बंधुओं ने दी। इसके अतिरिक्त मंदिर निर्माण हेतु दो लाख 51 हजार रुपये की राशि मंदिर निर्माण हेतु दान दी। वही कोरी कल से मां और टीचर मां अल्पसंख्यक लियाकत अली ने भी ₹1100 की राशि मंदिर निर्माण के लिए दान दी। मंदिर कमेटी से जुड़े दिनेश बंसल,काशी छाबड़ा, सुनील सैनी, हैफेड चेयरमैन राजेश सहरावत उर्फ रज्जू,लियाकत चेयरमैन खोरी कला, हबीब खान बूराका,नसीम खान, सुखीराम पंडित, मास्टर राम अवतार शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सहयोग किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के अनुज पंकज भारद्वाज ने कहा कि हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए जो बीड़ा इन्होंने उठाया है वह इसका पुरजोर समर्थन करते हैं। और भविष्य में भी हर प्रकार का सहयोग इसमें किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम किसी एक जाति या धर्म के नहीं थे सभी धर्म के लोगों की प्रभु श्री राम में अगाध आस्था है। इस अवसर पर महेश शर्मा, अशोक शर्मा,महेश राघव, सचिन जैन,अनिल सेन,सीताराम पंडित आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No Comment.