3 जनवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होंगे सूर्य नमस्कार कार्यक्रम
– आजादी अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होंगे कार्यक्रम
मांडीखेड़ा के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया सूर्य नमस्कार का पूर्वभ्यास
ख़बरहक़
नूंह :
देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसे और ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार ने 3 जनवरी से 20 फरवरी तक 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करने, राष्टï्र चेतना जागृत करने का निर्णय लिया गया है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के लिए सरकार द्वारा हरियाणा योग आयोग को नोडल एजेंसी बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग नूंह द्वारा शुक्रवार को मांडीखेड़ा नागरिक अस्पताल परिसर में इसके लिए कर्मचारियों ने पूर्वभ्यास भी किया। जिसमें सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव, सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
डाक्टर बंसत दूबे ने सूर्य प्रणाम के साथ-साथ सभी को योगा भी कराया तथा इसके लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दिन की शुरुआत सूर्य प्रणाम और योग के साथ हो तो बिमारी होने का बहुत कम उम्मीद रहती है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में योग का महत्व और भी बढ जाता है। डा. दूबे ने कहा कि सीएमओ के मार्गदर्शन में सूर्य प्रणाम व योगा का पूर्वभ्यास किया है।
फोटो कैप्शन : 1-2 मांडीखेड़ा के सिविल अस्पताल में सूर्य नमस्कार करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी।
No Comment.