लंबे समय से अधूरी सडक़ से परेशान ग्रामीणों ने मंत्री देवेंद्र बबली को दी शिकायत
जुबेर खान
मालब (नूंह)
बृहस्पतिवार को नूंह जिला सचिवालय में मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के समक्ष ग्रामीण शिकायकर्ता जुबेर खान, ब्लाक समिति सदस्य शौकत हुसैन, मास्टर वाजिद, साहून एडवोकेट, ईदरीश सरपंच, अब्बास सरपंच, ताहिर हुसैन, सुबेदार, अय्युब, परवेज, तौफीक हुसैन, जुनैद हुसैन, सलीम, साहिल, सकलेन, आजाद, असफाक व अरबाज ने मरोड़ा निजामपुर गांव की अधूरी सडक़ के निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त व पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता के समक्ष भी अपनी नाराजगी प्रकट की। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इससे पूर्व अपनी शिकायत उपायुक्त व विभाग के कार्यकारी अभियंता बीते दिनों दी थी लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। तभी उन्होंने बृहस्पतिवार को अपनी शिकायत को मंत्री देवेंद्र बबली के सामने रखी। ग्रामीणों ने बताय कि उनके गांव मरोड़ा से निजामपुर वायां छावां व रानीका सहित अन्य गांवों को जाने वाला मार्ग 6 महीने से अधूरा पड़ा है। इसी कारण हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नूंह जिले में अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं। कई अधिकारी अपनी जेब को भरन के चक्कर में ग्रामीणों से उनके कार्यालय के चक्कर कटवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में वैसे तो अधिकतर विभागों में भ्रष्टाचार फैला है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है जिले में बनने वाली अधिकांश सडक़ें बनने के बाद से ही टूट रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं हैं। उन्होंने मंत्री के सामने मंाग की उनकी इस सडक़ का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। जर्जर सडक़ के कारण लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं। स्कूली बच्चों के साथ अन्य लोग समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में उन्होंने मांग की उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए। इस दौरान मंत्री के ग्रामीणों के सामने पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता को अपने लहजे में फटकार लगाई। साथ ही उपायुक्त से ढीले अधिकारियों पर लगाम लगाने कसने के संकेत भी दिए।
पानी के टैंकर वाले ग्रामीणों से वसूल रहे अधिक राशि :
मरोड़ा, निजामपुर, छावां, बुराका, रानीका गांवों को पानी के टैंकरों से पानी की आपूर्ति हो रही है। रोड के खराब होने के कारण यहां पर जाने वाले टैंकर वाले अब 500 तक की अधिक राशि वसूल रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी है।
स्थानीय भाजपा नेता नहीं ले रहें संज्ञान :
पूर्व से ही किसी भी ग्रीवेंस कमेटी की मिटिंग में जिले के साथ नूंह विधानसभा के स्थानीय भाजपा नेता चुप्पी साधे रहते हैं उनको सिर्फ अपनी कुर्सी से मतलब है वह सिर्फ नाम के चौधरी बने हुए है उनको जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं हैं। जिले में पहले ही इन नेताओं ने भाजपा की लुटिया को डूबा रखा है। लेकिन इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
अपना भला करने से मतलब :
प्रदेश सरकार की नियत नूंह जिले के विकास को लेकर सही है लेकिन यहां के नेता अपना विकास करने में जुटें है आज गांवों में बिजली, पानी, सडक़ सहित अन्य समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं लेकिन नूंह विधानसभा के नेता अपना व अपनों का भला करने में पीछे नहीं हैं। दिनरात सरकार की नीति को पलीता लगा रहे हैं।
No Comment.