शहर में जल्द शुरू होगी छात्राओ के लिए निशुल्क बस सेवा, सोहना में भी छात्राओ के लिए दो बसें मुफ्त चलाई गई है:कल्याण सिंह चौहान
नसीम खान
तावडू :-
वीरवार को सोहना तावड़ू विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा हरियाणा पंचायती राज के प्रदेश संयोजक व गुरुग्राम ज़िला परिषद् के पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान का एक प्रतिनिधिमंडल शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता व नगर पालिका अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार राजकुमार मित्तल के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। जहां आगामी एमपी एमएलए व नगर पालिका के चुनावों को लेकर विशेष चर्चा हुईं। साथ ही तीन राज्यों में भाजपा पार्टी ने जीत का प्रचंड लहराने की ख़ुशी जाहिर की।
प्रतिनिधिमंडल में पहुंचें चंद्रपाल ने कहा की कॉलेज जानें वाली छात्राए बेटियां बस स्टॉपो पर बस के इंतज़ार में कई घंटों तक खड़ी रहती हैं। जिस कारण वह कॉलेज में समय पर नहीं पहुंच पाती। जिससे बेटियों की पढ़ाई पर काफ़ी प्रभाव पड़ता हैं। जिस कारण कल्याण सिंह चौहान ने हाल ही में सोहना शहर में बेटियों के लिए दो बस मुफ़्त चलाई हैं। जो केवल बेटियों के लिए ही हैं। अब वह इस मुहिम को तावड़ू शहर में भी जल्द शुरू करेंगे। शहर में भी दो बस मुफ़्त चलाई जाएंगी। जिसमें एक बस तो शहर की बेटियों के लिए एक बस ग्रामीण क्षेत्र के बेटियों के लिए शुरू करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की बेटी हैं, तो आज हैं। बेटी हैं, तो कल है। बेटी के इस स्लोगन को सच में चरितार्थ करना होगा। बेटी शिर्वाषत और संस्कारी बनकर घर समाज और देश की उन्नति में सहयोग दे रही हैं। यह गौरव की बात हैं।
इस मौक़े पर राकेश चौहान, गजेंद्र सिंह,सौरभ मित्तल, फूलसिंह व राजीव सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
No Comment.