• ऑटो में तेज आवाज में बजाए जा रहे अश्लील फुफड़ गाने
• महिला व पुरुष यात्री सुनकर अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं
नसीम खान
तावडू :-
जिले के चोक चौराहों पर ऑटो चालक तेज आवाज में अश्लील गाने बजते हुए वह स्टंट करते हुए नजर आते हैं ये ऑटो चालक बिना किसी डर और भय के अश्लील मेवाती अश्लील फूहड़ गाने बजा रहे हैं। ऐसे अश्लील गानों पर रोक लगाने की दिशा में स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। अश्लील मेवाती फूहड़ गानों को खुलेआम बेरोकटोक बजाया जा रहा हैं। जिससे सभ्य पुरूष और महिलाएं सुनकर अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे है। जिले के सभ्य लोग कई बार तो महिलाओं के साथ बाजार जाने में भी हिचकते हैं। कई बार तो जिले के चौक चौराहे ऊपर लेकर इन अश्लील मेवाती गानों को लेकर लड़ाई झगड़ा भी हो जाता है। लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं हो पा रहा है। लियाकत अली चेयरमैन खोरी कला,मेंबर आजाद उर्फ छोटू, वॉइस चेयरमैन करम सिंह, अश्वनी नासा, सोनू उर्फ दीपक तनेजा, मास्टर राजशेखर धर्मस्त्रोत, मास्टर जान मोहम्मद, प्रेम सैनी,धर्मेंद्र भारद्वाज, पार्षद नरेश ढल, अम्मू खान, इरशाद, सुरेंद्र चुग, पार्षद विजयपाल, ठेकेदार नथी, रामपाल आदि का कहना है की गाना इतनी उंची आवाज में बताया जाता है कि आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। इनके द्वारा खुलेआम ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है और समाज का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इस तरह से अश्लील गानों को तेज आवाज में खुले आम बजाना अपराध है और ऐसे लोगो पर प्रशासन सख्त कार्रवाही करे।
No Comment.