Khabarhaq

शहर में कागजों में रखरखाव पर लाखों रुपये खर्च हो गए, लेकिन नही हो रही है सीवर की सफाई 

Advertisement

 

शहर में कागजों में रखरखाव पर लाखों रुपये खर्च हो गए, लेकिन नही हो रही है सीवर की सफाई 

 

नसीम खान 

तावडू :- 

 

शहर में सीवर समस्या शहरवासियों को बेहाल कर रही है। कागजों में रखरखाव पर करोड़ों रुपये खर्च हो गए, लेकिन धरातल पर सीवर की सफाई तक अधिकारी नहीं करवा रहे हैं। शहर में सीवर का दूषित पानी गलियों और सड़कों पर बह रहा है। शहर के कई अन्य हिस्सों में गलियां नाले में तब्दील हो रही हैं। सड़कों पर बह रहे पानी से राहगीरों के साथ ही आसपास के दुकानदार भी परेशान हैं। दूषित पानी के छींटे उनकी दुकान के अंदर तक जा रहे हैं। इससे उनका सामान भी खराब हो रहा है। आए दिन कहीं न कहीं से लोग जन स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका कार्यालय में पहुंच रहे हैं, जिनको समाधान का आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है। हालात सुधरने के बजाय बिगड़ ही रहे हैं। समाधान को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं हैं।

शहर के कई अन्य इलाकों में सीवर समस्या नासूर बन चुकी है। शहर के कई वार्डो में सीवर जाम की भीषण समस्या है। इस कारण लोगों को तो परेशानी हो ही रही है, साथ ही विभाग को भी दिक्कत का सामना अनावश्यक तरीके से करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में शहर के शिवनगर वार्ड नंबर 7 में कई माह से शिवनगर हाल टूटा पड़ा है जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। इसी के साथ वार्ड नंबर 2 बाला पीर कॉलोनी में भी कई माह से सीवर का ढक्कन टूटा पड़ा है। जिसके चलते छोटा बच्चा उसे फेवर में कभी भी गिर सकता है वही इसी के साथ वजनी गाड़ी भी सीवर के ऊपर चढ़ने से किसी भी वक्त पलट सकती है और उसे एक बड़ा हादसा हो सकता है। शहर के कई वार्डों में सीवर के ढक्कन टूटे पड़े हैं और कई महीनो से सीवर भी जाम की समस्या बनी हुई है। जिससे लोगों में संबंधित विभाग को कई बार शिकायत भी दी जा चुकी है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है जिसके चलते लोगों में संबंधित विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website