दो सड़क हादसे, एक की मौत, दो घायल
• ग्रामोणी ने दिल्ली अलवर रोड पर लगाया जाम
लीक खोलकर पूरी ख़बर देखें
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह जिला में दो अलग अलग सड़क हादसे हो गए, जिनमे एक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामोणी ने दिल्ली अलवर रोड पर गांव घासेड़ा में जाम लगा दिया। पहली घटना नूंह सदर थाना और दूसरा पुनहाना थाने की घटना है। फिलहाल पुलिस ने दोनो मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहला हादसा दिल्ली अलवर रोड पर घासेड़ा गांव में हुआ जहां बाइक सवार आमिर की मौके पर ही मौत हो गई। लोगो ने बताया की आमिर पुत्र शेरु निवासी हिर्माथला अपनी बाईक से किसी काम से नूंह गया था तभी घासेड़ा गांव में डिवाइडर पर बाइक चढ़ने से बाईक ने अपना संतुलन खो दिया और वह लोहे के खंभे से जा टकराई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे को देख काफी ग्रामीण मौके पर इक्ट्ठा हो गए सभी ग्रामीणों ने प्रशासन से घासेड़ा गांव में जंप लगाए जाने की अपील की उन्होंने कहा कि जंप ना होने से साधन तेज रफ़्तार से गांव से निकलते हैं, इसी वज़ह से यहां आए दिन हादसा होते रहते हैं। अधिक लोगो के इकट्ठा होने से जाम जेसी हालत बन गई।
सूचना मिलते ही थाना नूह प्रभारी चंद्रभान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोसमार्डम के लिए सीएसी नूंह भेजा गया।
थाना प्रभारी चंद्र भान ने बताया कि मृतक आमिर के परिवार वाले जैसे ही शिकायत देंगे शिकायत के हिसाब से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गांव वालों ने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग पर उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिकारियों से बात की जायेगी।
वही दूसरा मामला नगीना होडल रोड पर चांदनकी गांव के समीप धर्म कांटा के पास हुआ। जहां धर्म कांटे से आइसर केंतरा रोड पर लापरवाही से चढ़ा रहा था, तभी पुन्हाना की तरह से आ रहे बाइक सवार अचानक से कॉन्ट्रा से भिड़ गए, जिसमे मोटरसाइकल चालक को काफी चोटे लगी है, बाइक चालक राजस्थान का रहने वाला था जो अपनी रिश्तेदारी तुसेनी गांव जा रहा था। सड़क हादसे से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल का इलाज पुन्हाना के एक निजी अस्पताल में चल
रहा है।
No Comment.