आज जिले की सभी अदालतों में लगेंगी लोक अदालत
यूनुस अलवी
नूंह,
शनिवार को जिले की नूंह, पुनहाना, फिरोजपुर झिरका सहित सभी अदालतों में लोक अदालत लगाई जाएंगी। इन लोक अदालतों में बैंक, परिवहन चालान सहित दर्जन भर धाराओं के मामले रखे जाते हैं, जिनका आपसी सहमति के चलते निपटारा किया जाता हैं।
एडवोकेट मुमताज हुसैन ने बताया की अन्य अदालतों की तरह पुनहाना अदालत में भी लोक अदालत का आयोजन किया जाना है , जिसकी अध्यक्षता माननीय सिविल जज नेहा गोयल अतिरिक्त सिविल जज करेंगी। लोक अदालत पुनहाना में बैंक और परिवहन चालान के केसो से भारी भरकम रिकवरी की उम्मीद रहती है और लोगों को तुरंत और सुलभ न्याय मिलता है। पुनहाना में लोक अदालत लगने पर मुवक्किल में काफी उत्साह है बार के पुर्व अध्यक्ष मुमताज हुसैन ने बताया कि बैंक, मोटर वाहन चालान, आदि मुकदमों का निपटारा किया जायगा
।
No Comment.