तावडू में प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना के तहत बांटे नि:शुल्क गैस कनेक्शन।
नसीम खान तावडू
तावडू :
देश के प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपमंडल के गांव चीला में पात्र लाभार्थी को गैस सिलेंडर कनेक्शन देते किए गए। यह जानकारी जगदीश गैस एजंसी के सुमित जिंदल ने दी।
उन्होंने बताया कि एचपी गैस तावड़ू के मैनेजर मुकीम व सुभाषचंद्र प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा के चलते शुक्रवार को गांव चीला में लाभार्थी पात्र ग्रामीणों को नि:शुल्क गैस कनैक्शन वितरित किए गए। जिसमें गैस सिलेंडर व गैस चूल्हा दिया गया। उन्होंने बताया कि एक हजार से अधिक लाभार्थी में से लगभग 7 सौ को गैस कनैक्शन वितरित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि जगदीश गैस एजंसी के सभी कर्मचारी इस योजना को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। उनका मकसद है कि लाभार्थी को जल्द से जल्द इस योजना का फायदा मिल सके। इस दौरान वेद पाल, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
No Comment.