Khabarhaq

तावडू न्यायिक परिसर की योजना की फाइल अधर में लटकी, क्षेत्र व शहर के लोगों की मांग अभी भी अधूरी

Advertisement

तावडू न्यायिक परिसर की योजना की फाइल अधर में लटकी, क्षेत्र व शहर के लोगों की मांग अभी भी अधूरी। 

 

 

नसीम खान तावडू 

तावडू : 

तावड़ू शहर को उपमंडल में घोषित हुए करीब 6 वर्ष बीत गए। लेकिन शहर के लोगों की एक मांग अभी भी अधर में लटकी हुई हैं। शहर के लोगों की मुख्य मांग न्यायसिक परिसर स्थापित करने की हैं। जबकि कई बार इसके लिए प्रयास किए गए। लेकिन मांग सिरे नहीं चढ़ी। इसके अलावा शहर व क्षेत्र के लोगों ने न्यायिक परिसर स्थापित करने के लिए प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल व हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को कई बार पत्र भी लिखे। लेकिन समाधान नहीं हो पाया।

न्यायिक परिसर तावड़ू में स्थापित नहीं होने के कारण क्षेत्र व शहर के सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन पहाड़ी का दुर्गम रास्ता पार कर समय व पैसे की बर्बादी कर नूंह जाना पड़ रहा है। तावड़ू में न्यायिक परिसर शुरू करने को लेकर कई बार प्रयास किए गए। लेकिन हर बार यह योजना फाइलों में ही दम तोडक़र रह गई। हालांकि इसको लेकर तीन दिसंबर 2021 को तत्कालीन जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग, सीजेएम प्रतीक जैन सहित न्यायाधीशों का एक प्रतिनिधि मंडल दौरा भी कर चुका है। उसके बाद लोगों में आस जगने लगी थी कि जल्द ही लोगों को न्यायिक परिसर की सौगात मिलेगी। करीब सवा साल बाद जनवरी 2023 में बाईपास स्थित खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय को न्यायिक परिसर स्थापित करने के लिए खाली करा तहसील परिसर के समीप स्थानांतरित कर दिया। उसके बाद बीडीपीओ कार्यालय को मेवात माडल स्कूल में स्थापित करने को लेकर भी प्रयास शुरू हुए। लेकिन अभी भी लोगों की मांग अधूरी है। आखिर में न्यायिक परिसर स्थापित करने की मांग उस समय दम तोड़ती दिखाई दी। जब पुन: खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय को पुरानी जगह पुराने कार्यालय में ही स्थापित कर दिया गया।

राजकुमार मित्तल, दिनेश, लियाकत अली, नीरज, अजरु, समसू, नसीम व नरेश सहित अन्य लोगों ने कहा की यह वर्षों पुरानी मांग हैं। उपमंडल बने हुए कऱीब 6 वर्ष से अधिक समय बीत गया। अब तो लोगों को न्यायसिक परिसर की सुविधा मिलनी चाहिए। साथ ही लोगों ने कहा की यह बड़ी मांग हैं। सरकार को इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए। हालांकि बीच में न्यायसिक परिसर स्थापित करने की कार्यवाही शुरू हुईं। लेकिन उस फाइल को दोबारा बंद कर दिया गया। न्यायसिक परिसर की मांग को लेकर कई स्तर तक आवाज़ उठा चुके हैं। लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहीं। जन भावनाओं को देखते हुए तावडू में न्यायसिक परिसर की स्थापना होनी चाहिए। इसके अलावा न्यायसिक परिसर स्थापित होने के बाद लोगों का समय और धन दोनों की बचत होगी। प्रतिदिन सैकड़ों लोग कायों को लेकर पहाड़ी के दुर्गम रास्ते को पार कर जाते हैं। जिनमें उनका पूरा दिन बर्बाद हो जाता है।

उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि न्यायसिक परिसर की जगह निश्चित कर दी हैं। फाइल दबी नहीं हैं, न्यायसिक परिसर को लेकर कार्यवाही चल रही हैं। जल्द ही लोगों को सुविधा मिलेगी।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website