नूंह शहर जलभराव के चलते जगह जगह बना तालाब
जलभराव के चलते शहर में बढ़ रहा है मच्छरों का आतंक
जुबैर खान
मालब
नूंह शहर के चारों ओर तालाब के रुप में भरा पानी और गंदगी से लोग खासे परेशान हैं। लोगों की इस समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है। लोग डीसी दरबार, नगर परिषद के अधिकारियों, अतिरिक्त उपायुक्त से शिकायत कर चुके है।
शहर के नगर परिषद पार्षद सद्दाम हुसैन, समाजसेवी सहाबुद्दीन , इमरान खान, संजय, तैयब हुसैन, सतीश, मनीष आदि लोगों का कहना है कि नगर परिषद के चुनाव को हुए एक साल बीत गया है लेकिन शहर में विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं लगी है। शहर में चारों ओर कहीं गंदगी के ढेर लगे हुए हैं तो कहीं जल भराव से तालाब जैसे हालात हुए पड़े हैं। शहर के रास्तों का हाल यह है कि लोगों को पैदल चलने के लिए भी कीचड़ और पानी में से निकलना पड़ रहा है। कहने को तो नूंह शहर में नगर परिषद है लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों की तानाशाही के चलते शहर के लोगों को इन मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। शहर के लोगों का कहना है कि वार्ड नं 1,2, 8 सहित अन्य कई वार्डों में तो जलभराव की स्थिति से बीमारी फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता।
शहर में जलभराव से मच्छरों का आतंक
लोगों का कहना है कि शहर में गंदगी और जलभराव के कारण मच्छरों का आतंक बना हुआ है। शाम के समय में मच्छरों के चलते लोग अपने घरों के बाहर निकलने से घबराने लगे हैं। इतना ही नहीं अब तो शहर के लोगों को बढ़ते मच्छरों के कारण डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी ख़तरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। जिससे लोग अब डर के साए में जीने को मजबूर हैं।
क्या कहते हैं नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा ?
नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा का कहना है कि पिछले एक वर्ष से परिषद द्वारा शहर में विकास की एक भी ईंट नहीं लगी है। ये कड़वी सच्चाई है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति और कुछ कानूनी प्रक्रिया की अड़चनों के चलते विकास कार्य ठप्प पड़े हुए थे, लेकिन उन्होंने माना कि अब बहुत जल्द ही शहर अब विकास के पथ पर दौड़ेगा और शहर में अब विकास कार्य सुचारू रूप से शुरू किए जाएंगे।
फोटो कैप्शन। शहर में मकानों के पास जल भराव के चलते बने तालाब।
फोटो कैप्शन।नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा।
No Comment.