तावडू में वन विभाग द्वारा जंगलात में नहीं दिया जा रहा ध्यान, तीन दिनों से जंगलात में लगी है आग।
नसीम खान
तावडू, :
उपमंडल के गांव खोरी कलां में तीन दिनों से जंगलात के पेड़ों में आग लगी हुई है। लेकिन वन विभाग जानकर अंजान बना है। जबकि जंगलात में कई पेड जल चुके हैं। प्रशासन की लापरवाही से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि किसी ग्रामीण के घर में या अन्य प्रतिष्ठान पर कोई छोटा सा पेड परेशान कर रहा हो तो, ग्रामीणों के काटने पर उन पर भारी भरकम जुर्माना लगा दिया जाता है। लेकिन आग की भेंट चढ रहे कई पेड जंगलात विभाग को दिखाई नहीं दे रहे।
हरियाणा-राजस्थान बाडर्र पर स्थित गांव खोरी कलां की जंगलात की भूमि पर चल रही आग को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण इससे पहले भी कई बार लिखित शिकायत कर चुके हैं। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिससे ग्रामीणों में रोष पनप रहा है।
No Comment.