Khabarhaq

नूंह जिला के 11 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, 2 के निलंबित

Advertisement

नूंह जिला के 11 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, 2 के निलंबित

कृषि विभाग के अधिकारियों ने की जिले में खाद विक्रेताओं की गहनता से जांच, जांच में अनियमितता पाए जाने पर की कार्रवाई 

 

यूनुस अलवी 

नूंह,  

कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में खाद विक्रेताओं की गहनता से जांच, जांच में करने पर भारी अनियमितता पाई जाने पर नूंह जिला के 11 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द किए गए हैं जबकि दो के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।

जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशानुसार कृषि विभाग के अधिकारियों की टीमों ने जिले में स्थित खाद विक्रेताओं की गहनता से जांच की। इस निरीक्षण के दौरान जिन खाद विक्रेताओं को फर्टीलाइजर (कंट्रोल) ऑर्डर 1985 के क्लाजिज की अवहेलना करते हुए पाया गया, उन सभी खाद विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर सुनवाई का मौका दिया गया। सुनवाई में संतोषजनक जवाब न मिलने पर 13 फर्टीलाइजर विक्रेताओं के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए कार्यवाही की गई, जिसमें 11 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द किए गए और 2 विक्रेताओं के लाइसेंस 14 दिन के लिए निलंबित किए गए हैं।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक विरेंद्र आर्य ने बताया कि तावड़ू स्थित फर्टीलाइजर विक्रेता लक्ष्मीचंद मंगला प्रसाद, पिनगवां में होडल रोड पर स्थित शॉप नंबर-6 रवि खाद भंडार, ओल्ड हिम्मत रे अस्पताल के पास स्थित शॉप नंबर-24 शिव टैडिंग कंपनी व नजदीक पुलिस थाना शॉप नंबर-3 पटेल खाद भंडार, पुन्हाना में अनाजमंडी के नजदीक स्थित शॉप नंबर-84 आमिर खाद बीज भंडार व जमालगढ रोड स्थित शॉप नंबर-5 गिरीश खाद बीज भंडार का लाइसेंस रद्द किया गया। इसी प्रकार शमशाबाद खींचतन स्थित शॉप नंबर-1 शोगन टैडिंग कंपनी, माहौली में अलवर रोड पर मस्जीद के नजदीक स्थित ऐश टैडिंग कंपनी, मुंडाका में अलवर रोड पर दोहा चौक पर स्थित न्यू गोरवाल खाद भंडार, भाखरौजी में वाटर सप्लाई पंप हाउस के नजदीक स्थित शॉप नंबर-3 रसीद खान खाद बीज भंडार व मस्जीद के पास स्थित शॉप नंबर-1 शहनशाह खाद बीज भंडार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि तावड़ू स्थित पलवल खाद भंडार व मुंडाका में सैनी ढाबा व वीटा बूथ के पास स्थित मोहन खाद बीज भंडार का लाइसेंस 14 दिन के लिए निलंबित किया

गया है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website