नशा के खिलाफ ज़मीयत उलामा ए हल्का नूह ने मुहिम चलाएगा।
फोटो बैठक करते ज़मीयत उलामा ए हल्का नूह के पदाधिकारी
यूनुस अलवी
नूंह,
शनिवार को ज़मीयत उलामा ए हल्का नूह , मेवात, हरियाणा की मजलिस आमला की मीटिंग फिरोज़पुर नमक में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता साबिक जनरल सेक्रेटेरी मुत्ताहिदा पंजाब हज़रत मौलाना शौक़त अली, हल्का नूह के शदर हज़रत मौलाना इसलामुद्दीन व हल्का नूह के जनरल सेक्रेटेरी कारी अब्दुल खालिक साहब के जेर ए निजामत कई तज़ावीज़ पास की गई ,
बैठक में मुख्य रूप से ज़मीयत को मजबूत बनाए पर चर्चा हुई दूसरी इस्लाह ए मुआशरा पर नशा व तालीम पर गुफ़्तगू की गई जिसमें हल्का के गाँव गाँव जाकर काम किया जाएगा और चंदेनी गाँव से आने वाली इतवार को इस मुहिम को शुरू करने पर राय इत्तिफ़ाक़ हुई ।
ज़मीयत तालीमी एतबार से बच्चियों के अलग इदारे खोले इस पर भी काम किया जाएगा व जल्द ही मुंतज़िमा की मीटिंग भी बुलाई जाएगी ।
तालीमी साल 2023-24 के लिए ज़मीयत द्वारा दी जा रही स्कालर्शिप के बारे में स्कूल व कॉलेज व अवाम को बताया जाएगा व गरीब ज़रूरतमंद की तालीम मआशी तौर पर कमजोर तल्बा व तालिबात अपनी तालीम को सही से जारी रख सके । इस मौक़े पर मोलवी नसीम साबिक ऑफ़िस सेक्रेटेरी ज़मीयत उलामा मुत्ताहिदा पंजाब , मौलाना अरसद सालाहेडी ख़ज़ांची ज़मीयत उलामा हल्का नूह , हाजी असग़र साहब नायब शदर हल्का नूह , जमाल एंजिनीयर एमडीएम कम्प्यूटर्ज़ नूह, हिदायत खान कमांडो, मौलाना इक़बाल , हाफ़िज़ मूसा, मोलवी सोयब, ख़ालिद, मुबींन , सूलेमान, मौजखान , फखरुद्दीन घासेड़ा इत्यादि मौजूद रहे और
आख़िर में हज़रत मौलाना इसलामुद्दीन साहब ने मरहूमीन के लिए दुआ के साथ मीटिंग का इख़्तिताम
किया ।
No Comment.