Khabarhaq

नशा के खिलाफ ज़मीयत उलामा ए हल्का नूह ने मुहिम चलाएगा।

Advertisement

नशा के खिलाफ ज़मीयत उलामा ए हल्का नूह ने  मुहिम चलाएगा।

 

फोटो बैठक करते ज़मीयत उलामा ए हल्का नूह के पदाधिकारी

 

यूनुस अलवी

नूंह,

शनिवार को ज़मीयत उलामा ए हल्का नूह , मेवात, हरियाणा की मजलिस आमला की मीटिंग फिरोज़पुर नमक में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता साबिक जनरल सेक्रेटेरी मुत्ताहिदा पंजाब हज़रत मौलाना शौक़त अली, हल्का नूह के शदर हज़रत मौलाना इसलामुद्दीन व हल्का नूह के जनरल सेक्रेटेरी कारी अब्दुल खालिक साहब के जेर ए निजामत कई तज़ावीज़ पास की गई ,

बैठक में मुख्य रूप से ज़मीयत को मजबूत बनाए पर चर्चा हुई दूसरी इस्लाह ए मुआशरा पर नशा व तालीम पर गुफ़्तगू की गई जिसमें हल्का के गाँव गाँव जाकर काम किया जाएगा और चंदेनी गाँव से आने वाली इतवार को इस मुहिम को शुरू करने पर राय इत्तिफ़ाक़ हुई ।

ज़मीयत तालीमी एतबार से बच्चियों के अलग इदारे खोले इस पर भी काम किया जाएगा व जल्द ही मुंतज़िमा की मीटिंग भी बुलाई जाएगी ।

तालीमी साल 2023-24 के लिए ज़मीयत द्वारा दी जा रही स्कालर्शिप के बारे में स्कूल व कॉलेज व अवाम को बताया जाएगा व गरीब ज़रूरतमंद की तालीम मआशी तौर पर कमजोर तल्बा व तालिबात अपनी तालीम को सही से जारी रख सके । इस मौक़े पर मोलवी नसीम साबिक ऑफ़िस सेक्रेटेरी ज़मीयत उलामा मुत्ताहिदा पंजाब , मौलाना अरसद सालाहेडी ख़ज़ांची ज़मीयत उलामा हल्का नूह , हाजी असग़र साहब नायब शदर हल्का नूह , जमाल एंजिनीयर एमडीएम कम्प्यूटर्ज़ नूह, हिदायत खान कमांडो, मौलाना इक़बाल , हाफ़िज़ मूसा, मोलवी सोयब, ख़ालिद, मुबींन , सूलेमान, मौजखान , फखरुद्दीन घासेड़ा इत्यादि मौजूद रहे और

आख़िर में हज़रत मौलाना इसलामुद्दीन साहब ने मरहूमीन के लिए दुआ के साथ मीटिंग का इख़्तिताम

किया ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website