Khabarhaq

15 मुकदमा दर्ज कर 3000 रुपये के एक इनामी बदमाश सहित 33 आरोपियो को किया काबू 

Advertisement

 

नूंह पुलिस ने चलाया“ऑपरेशन आक्रमण-6”

ऑपरेशन में नूंह पुलिस के 499 कर्मचारी/अधिकारी रहे शामिल

गैरकानूनी व अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियो के खिलाफ की गई कार्रवाई

15 मुकदमा दर्ज कर 3000 रुपये के एक इनामी बदमाश सहित 33 आरोपियो को किया काबू 

 

 

यूनुस अलवी

नूंह, 

नूंह पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश पर गैर-कानूनी धंधा करने वालों और अपराधियों के खिलाफ रविवार को चलाए गए अभियान से बड़ी सफलता हंसिल हुई है। नूंह पुलिस ने“ऑपरेशन आक्रमण-6”के तहत 15 मुकदमा दर्ज कर 3000 रुपये के एक इनामी बदमाश सहित 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया की अपराध पर अंकुश लगाते के लिए शहर, कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर नाकाबंदी व संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। नूंह में पुलिस के 499 कर्मचारियों/अधिकारियों ने मादक पदार्थ तस्करों एंव अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे लोगों के ठिकानों पर रैड की तथा चेकिंग अभियान के दौरान गैर-कानूनी काम करने वालों को काबू कर संबंधित थानों में अभियोग दर्ज किए गए । पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन में जिला भर में सुबह 06.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक विशेष अभियान “ऑपरेशन आक्रमण-6”चलाया गया। इस अभियान के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 9 मुकदमे दर्ज कर 120 बोतल देशी शराब बरामद की व जुआ अधिनियम के तहत 01 मामला दर्ज कर एक आरोपी को काबू कर उनके कब्जा से 5320 रुपये बरामरद किए, अवैध हथियार के 2 मामले दर्ज कर 1 देशी कट्टा, एक देसी पिस्टल, एक रौंद बरामद किया। वहीं नशा तस्करी के आरोप मे दो को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 13 ग्राम स्मैक बरामद की गई।साईबर फ्राड़ करने के आरोप में 02 साईबर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 04 मोबाईल फोन बरामद किये। वही 3000/ रुपये के एक इनामी बदमाश मौसम उर्फ आशिफ पुत्र पप्पू निवासी भाकडौजी जोधडिया बास फिरोजपुर झिरका को काबू किया। एक अति वांछित अपराधी, 8 पीओ सहित हत्या, हत्या के प्रयास, पोक्सो, स्नैचिंग, अपहरण, छेडछाड, लूट, डकैती, चोरी, नशा तस्करी, आबकारी अधिनियम, साईबर फ्रॉड, अवैध हथियार रखने के 33 आरोपी गिरफ्तार किए गए। ड्राईविंग चेंज के 334 वाहनो के चालान किये तथा अवैध माईनिंग में संलिप्त 01 ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज किया गया । इस अभियान में जिला पुलिस की विशेष टीमें लगाई गई। इस अभियान के दौरान शहर के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मार्गों पर विशेष रूप से नाकाबन्दी, चैकिंग व पैदल गश्त कर पुलिस ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा गैर कानूनी काम करने वालों में पुलिस का भय नजर आना चाहिए । उन्होने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य से जिले में समय-समय पर पुलिस द्वारा अभियान चलाए जा रहे है । जो भविष्य में भी जारी रहेंगें । इसके तहत सम्बंधित थाना क्षेत्र व चौकियों में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार गश्त पर रहीं । संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई । अपराधों को रोकने के लिए जनता से भी सहयोग की अपील की गई, क्योंकि जन सहयोग से ही अपराधों पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाया जा सकता है । 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एडवोकेट असद हयात का इंतकाल – न्याय की लड़ाई लड़ने वाला एक मजबूत आवाज़ खामोश • पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से लेकर साहिब हत्याकांड, डिग्रहेडी डबल मर्डर, डबल गैंग रेप कांड, घाटमिका के नासिर – जुनेद हत्याकांड, आसिफ खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड में मजबूती से पैरवी की

सीएम फ्लाइंग का छापा, घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का किया भंडाफोड़, • मौके से 166 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद, मुकदमा दर्ज • ईरसाद वा आलम को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो टेंपू भी कब्जे में लिए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website