खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अचानक मेडिकल कॉलेज नल्हड नूंह में पहुंच की ओचक निरीक्षण।
नसीम खान
तावडू,
गत शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अचानक मेडिकल कॉलेज नल्हड नूंह पाहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान किचन में ऐसी बहुत सी कमियां मिलीं। निरीक्षण के दौरान आटा, दाल सहित चावल के सैंपल लिए गए। प्राइम सर्विस कंपनी के पास खाना बनाने और मरीजों व स्टाफ को परोसने का ठेका था। इसी के साथ मुख्य रसोइया अमरजीत पासवान एवं निचा शर्मा डायटीशियन समय पर उपस्थित थे। इस मौके पर टीम में नामित अधिकारी डॉ पृथ्वी सिंह, डॉ. रमेश चौहान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशेष कैडर गुरुग्राम और एसएच गौरव सहायक एवं राहुल मौजूद रहे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 295
No Comment.