• नूह कब्रिस्तान में भरे गंदे पानी की समस्या को लेकर उपायुक्त से मिले ग्रामीण
• टीवी अभिनेता इमरान खान की अगुवाई में डीसी से मिले ग्रामीण
यूनुस अलवी
नूंह,
नूह जिले के वार्ड कई के वार्ड वासियों को पिछले लगभग 2 साल से कब्रिस्तान में गन्दे पानी भरे होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कब्रिस्तान में एक से दो फीट तक गंदा और बरसती पानी भरा होने के चलते शवों को दफनाने के लिए तीन किलोमीटर दूर के दूसरे कब्रिस्तान में ले जाना पड़ रहा है। दो दिन पहले ही कब्रिस्तान का मुद्दा हरियाणा विधानसभा में भी उठाया जा चुका है।
टीवी अभिनेता इमरान खान, आसिम बडेड, वसीम इज्जन, सरफराज, गफूर , मुकीम, मुस्तफा, हारून, खालिद वे मुक्की सहित अन्य लोगो का कहना है कि नूंह के पालडी रोड पर शहर की नालियों का गंदा और बरसाती पानी सीधा कब्रिस्तानों की ओर जाता है पानी निकासी ने होने की वजह से सारा पानी यहीं पर जमा हो जाता है और पहले से ही कब्रिस्तान में बनी हुई खबरें भी पानी से भर गई है। फिलहाल कब्रिस्तान में पानी की वजह से शवो को दफनाने के लिए जगह न होने के कारण शहर वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कब्रिस्तान की चार दिवारी का निर्माण करने और कब्रिस्तान को मिट्टी से भरने बारे में कई बार उपयुक्त, विधायक और नगर पालिका के अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन कोई भी इस और ध्यान नहीं दे रहा है। सोमवार को भी एक दर्जन युवाओं ने जिला उपयुक्त धीरेंद्र खटगड़ा से मिलकर कब्रिस्तान में भरे पानी की समस्या से निजात दिलाने के बारे में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो शहर वासियों को मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़े
गा।
No Comment.