विकसित राष्ट्र की परिकल्पना महिला सशक्तिकरण के बिना अधूरी : खुर्शीद राजाका
तसलीम अलवी,
नगीना,
नगीना खंड के गांव नौटकी व सांटावाडी, बैंसी, सुडाका, सिंगार व घीडा में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में एमडीए के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजाका ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को विकसित भारत 2047 की शपथ दिलाई।
एमडीए के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजाका ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं खासकर गृहणियों का योगदान बड़े गहरे रूप से जुड़ा हुआ है। ऐसे में विकसित राष्ट्र की परिकल्पना महिला सशक्तिकरण के बिना अधूरी है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इन अर्थों को समझकर महिलाओं के महत्व और समाज के प्रति उनके योगदान को देखते हुए पूरे देश की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता के लिए अपनी प्रतिबद्ध दोहराते हुए पीएम उज्जवला योजना की शुरुआत की है, जिसका लाभ आज देश की करोड़ों मातृशक्ति को मिल रहा है। भारत के उज्ज्वल भविष्य की संकल्पना को फलीभूत कर रही इस योजना से कोई महिला अछूती ना रहे इसी उद्देश्य के साथ विकसित भारत यात्रा के तहत मोदी की गारंटी वाला रथ जिला की पंचायतों के प्रत्येक वार्ड व मोहल्ले में अपनी दस्तक दे रहा है।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान पात्र परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मौके पर मिल रहा है जो सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम सराहनीय है। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी विनोद बबली ने प्रगतिशील किसानों, पशुपालकों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों सहित इस दौरान करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित
किया।
No Comment.