श्री कृष्ण और अर्जुन की वेशभूषा में गीता के श्लोकों से गीतामाय का हुआ माहौल
पांचों खंडों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने लिए हिस्सा।
यूनुस अलवी
नूंह,
जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2023 के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों का अंतर्राष्ट्रीय श्रीमद भगवत गीता के सार पर श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित गीता आधारित श्लकोचरण, ड्राइंग , निबन्ध, भाषण, संवाद, क्विज, कंपटीशन का आयोजन नूह स्तिथ हिंदू हाई स्कूल नूह के प्रांगण में किया गया। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल और खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव , जिला समन्वयक दिनेश गोयल सहित जूरी सदस्यों ने प्रतिभागियों की हौंसला अफजाई की और विजेता टीमों को सम्मानित किया। इस कंपटीशन में पांचों खंडों के खंड स्तर पर प्रथम द्वितीय ,तृतीय ,रहे दो सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। पंजीकरण एबीआरसी की टीम द्वारा किया गया। श्री कृष्ण और अर्जुन की वेशभूषा सजे कलाकारों ने गीता के श्लोकों का उच्चारण किया जिससे पूरा दिन विद्यालय का माहोल गीतामय बना रहा।
जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें गीता का पठन और पाठन सतत् रुप से करना चाहिए क्योंकि गीता कोई सामान्य ग्रन्थ नहीं है यह सार्वभौमिक, आदर्श एवं पूज्यनीय सनातन धरोहर है, गीता में हर समस्या का बखूबी समाधान है।
बीइओ नूंह जगदीश यादव ने कहा की गीता को हमें आत्मसात कर लेना चाहिये, गीता हमें कर्म करने का संदेश देती है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक दिनेश गोयल ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली सभी टीमें राज्य स्तरीय गीता जयंती महोत्सव कुरुक्षेत्र में जिला नूह का प्रतिनिधित्व करेंगी जो 19 से 21 दिसम्बर तक होगा। सभी विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल और जूरी सदस्यों ने शुभकामनाएं दी तथा इन प्रतियोगिताओं को सफल कराने में सभी सहयोगी कर्मचारियों , प्रबंधन के लिए हिंदू हाई स्कूल के प्राचार्य सुभाष चंद्र और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जूरी सदस्यों के तौर पर डॉ राजकुमार, राकेश भारद्वाज,डॉ संदीप, महेश, सुनिल शास्त्री, अनुबाला, कमलेश रानी, ओमप्रकाश शास्त्री, हरिओम शास्त्री, शास्त्री सतीश शर्मा, निशा, मनोज कुमार, यादेश शास्त्री मंजू ने किया। इस मौके पर प्राचार्य देव, समीरा, राजेन्द्र मोर, दिनेश सहित अन्य उपस्थित रहे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 177
No Comment.