राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में जेएमडी संस्था द्वारा छात्राओं के बीच एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
यूनुस अलवी
मेवात
मेवात जिला के नगीना खंड के गांव पिथोरपुरी के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में जेडएमक्यू संस्था द्वारा निमोनिया की बीमारी के बारे में छात्र-छात्राओं के बीच एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छठी सातवीं और आठवीं के बच्चों के साथ यह आयोजन किया गया।
जेडएमक्यू संस्था ने मीरा थियेटर लगाकर स्कूल के बच्चों को पहले निमोनिया के बारे में जागरूक किया। बाद बच्चों को दो ग्रुप में विभाजित किया। उसके बाद बच्चों के साथ निमोनिया के संबंध में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई। प्रतियोगिता कराने के बाद सभी स्कूल के बच्चों मनोवल का बढ़ाने के लिए जेडएमक्यू संस्था ने बच्चों को समान्नित किया। यह कार्यक्रम में विद्यालय के इंचार्ज मोहम्मद शफी डीडीओ और पूरे स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में जेडएमक्यू संस्था से जसदेव सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर तान्या डागर, जिला प्रोग्राम मैनेजर वसीम अकरम, मीरा ब्लॉक ट्रेनर साजिद खान व फिल्ड कोऑर्डिनेटर अनिल, मोहम्मद अफजल और काजल शामिल रहे।
I
No Comment.