Khabarhaq

गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, शोभा यात्रा, वैश्विक कोच्चारण होंगे मुख्य कार्यक्रम- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

Advertisement

 

गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, शोभा यात्रा, वैश्विक कोच्चारण होंगे मुख्य कार्यक्रम- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा 

सद्भावना मंडप नजदीक शहीद पार्क में आयोजित होगा महोत्सव

सोहना से विधायक संजय सिंह होंगे गीता जयंती महोत्सव में मुख्य अतिथि

 

यूनुस अलवी 

नूंह,  

गीता जयंती महोत्सव में इस बार श्रीमदïïभगवदï गीता पर आधारित सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम व जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। नूंह शहर में शहीद पार्क के नजदीक स्थित सद्ïभावना मंडप में सरकार ने निर्देशानुसार 22 व 23 दिसंबर को गीता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, शोभा यात्रा, वैश्विक श£ोकोच्चारण, दीपोत्सव व आरती सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि गीता जयंती महोत्सव में जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की तैयारियों व प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की रूपरेखा बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों व कमेटी के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपायुक्त ने बताया कि गीता जयंती समारोह में कल 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे हवन-यज्ञ होगा, जिसमें सोहना से विधायक संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल विशिष्टï अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 10 बजे दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा तथा वे इसका अवलोकन भी करेंगे। इसके बाद श्रीमद्भगवद गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में श्रीकृष्ण-राधा झांकी, स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य, लाइट एवं साउंड शो के साथ श्रीकृष्ण पर आधारित भजन आदि की प्रस्तुतियां की जाएंगी। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित

रहेंगे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website