–आमजन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया जा रहा संकल्प – जिला प्रमुख
–जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने गांव ढाणा और एंचवाडी में किया विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ
–
तसलीम अलवी
नूंह,
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत खंड पिनगवां के गांव ढाणा और एंचवाडी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभांवित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं।
गांव ढाणा और एंचवाडी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद ने कहा कि सरकार की विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास सिर्फ एक नारा नहीं है।
जिला परिषद के अध्यक्ष ने आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मनोहर सरकार की ओर से प्रदेश में लागू किए गए परिवार पहचान पत्र ने प्रदेश के वृद्धजनों को पेंशन चालू कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने के झंझट से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए ऐसी व्यवस्था की है जिससे हरियाणा के बुजुर्गों को पेंशन के लिए टेंशन नहीं लेनी पड़ती।
जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद ने ग्रामीणों के साथ प्रदर्शनी का किया अवलोकन
मुख्य अतिथि एवं जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।
विक्रम कादयान ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ईश्वर सिंह,कीर्ति रानी ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने गांव ओडीएफ पलस श्रेणी में आने पर सरपंच सुषमा रानी को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया।
लोकसंपर्क विभाग के कलाकारों ने विकास गीतों के माध्यम से बताई मोदी-मनोहर सरकार की जनहितेषी योजनाएं है।
No Comment.