शिकरावा गांव के पास हुआ हादसा, एक का पैर टूटा, दूसरा घायल
तसलीम अलवी,
नगीना,
नूंह जिला के पिनगवां – हथीन मार्ग पर बुधवार को गांव शिकरावा के पास धुंध के कारण एलपी ट्रक और डंफर आपस में भिड़ गए। जिसमे एक चालक के दोनो पैर टूट गए, जबकि दूसरा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने डम्फर चालक के खिलाफ लपरवाही से वाहन चहलाने का मामला डेज कर कारवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को नूंह जिला के पिनगवां – हथीन मार्ग पर गांव शिकरावा के पास धुंध के कारण एलपी ट्रक और आईसर कैंट्रा आपस में भिड़ गए। जिसमे सलमान के पैर टूट गए जबकि एक घायल हो गया। आईसर कैंट्रा की लापरवाही से हादसा हुआ है,
घायल दिनेश कुमार सुलतापूर पलवल
नाक वे सर मे चोट लगी है,
वही बीती रात भी गांव नीमका के नजदीक एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमे एक युवक को मौत हो गई जबकि एक घायल
हो गया।
No Comment.