मोबाइल की दुकान से 53 हजार की नगदी लेकर किशोर फरार, सीसीटीवी में कैद तस्वीरें
लघुसंका करने गया था दुकानदार,1 मिनट में दिया वारदाता को अंजाम
यूनुस अलवी
नूंह :
नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भादस स्थित एक मोबाइल की दुकान से 53 हजार रुपए की नगदी लेकर एक किशोर फरार हो गया। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में चंदा निवासी भादस ने बताया कि उसकी गांव में एक मोबाइल फोन की दुकान है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी दुकान का शटर नीचे कर लघुसंका करने के लिए दुकान के साइड में चला गया। जब करीब 1 से 2 मिनट बाद वापस आया तो दुकान का शटर ऊपर था। दुकान के अंदर देखा तो गल्ले से 53 हजार की नगदी गायब मिली। चंदा ने बताया कि जब उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो दुकान से रकम निकालते हुए किशोर नजर आया। जिसके बाद दुकानदार ने नगीना थाना पुलिस को फोन कर घटना की सूचना देकर मामले की शिकायत दी । पुलिस ने फिलहाल अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर
दी है।
No Comment.