सीएम फ्लाइंग की टीम ने गांव फिरोजपुर नमक में 3 मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा
यूनुस अलवी
नूंह
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी की टीम ने नूंह जिले के गांव फिरोजपुर नमक में स्थित 3 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। वहीं इस निरीक्षण के दौरान ड्रग्स कन्ट्रोल विभाग से अंकित कुमार मौजूद रहे । मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी की टीम से सुनील कुमार ने कहा कि 3 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान सब कुछ सामान्य मिला। जिनका विवरण इस प्रकार रहा।
1. सहारा मेडिकल स्टोरः मौके पर मेडिकल स्टोर संचालक समीम अहमद पुत्र अली मोहम्मद वासी फिरोजपुर नमक मौजूद मिला। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई, ना ही कोई नशीली दवाई पाई गई। वहीं मेडिकल स्टोर का लाईसेंस नंबर 4322/बी/ओबी पाया गया। जो वैध था।
2. नम्मा मेडिकल स्टोरः मौके पर मेडिकल स्टोर संचालक नौमान पुत्र शमशेर मोहम्मद वासी फिरोजपुर नमक मौजूद मिला। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई, ना ही कोई नशीली दवाई पाई गई। मेडिकल स्टोर का लाईसेंस नंबर 4162/बी/ओबी पाया गया। जो वैध था।
3. साहिद मेडिकल स्टोरः मौके पर मेडिकल स्टोर संचालक साहिद पुत्र आमिन वासी फिरोजपुर नमक मौजूद मिला। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई, ना ही कोई नशीली दवाई पाई गई। मेडिकल स्टोर का लाईसेंस न. 4108/बी/ओबी पाया गया। जो वैध था।
फोटो: मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण
करती टीम।
No Comment.