अज्ञात कारणों में लगी बिजली की दुकान में आग,
लाखों का सामान जलकर राख
यूनुस अलवी
नूंह :
नूंह नए बस अड्डे के सामने लेंटर रोड पर बीती रात एक बिजली की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर दुकानदार मौके पर पहुंचा तब तक सारा सामान चलकर राख हो चुका था। दुकानदार मनीष खान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात वह अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए। रात करीब 12 बजे पड़ोसियों का फोन आया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। सूचना के बाद जब मौके पर जाकर देखा तो पुरी दुकान का सामान जलकर राख हो चुका था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि दुकान के अंदर करीब 11 से 12 लाख रुपए का सामान भरा हुआ था। जो अब पूरी तरह से जल चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी
है।
No Comment.