जिले के सरकारी स्कूलों में विज्ञान के प्रति फैला उजियारा जीएस मलिक
यूनुस अलवी,
नूंह,
सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियाें में विज्ञान, गणित व प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का अयोजन नूह स्तिथ सरदार गुरुमुख सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शहर के मुख्य समाजसेवी और एसजीएस विद्यालय के चैयरमैन जीएस मलिक और जिला विज्ञान विशेषज्ञ रामकिशन आर्य ने किया। कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मंच संचालन डॉ संजय खेड़ला ने किया।
जीएस मलिक ने कहा की मुझे सरकारी स्कूलों के बच्चों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा जो विज्ञान के प्रति इतने जागरुक हो चुके है, अगर हम दस साल पहले के नूह को देखे तो कोई प्रतियोगिता में भाग लेने नही पहुंचता था आज शिक्षा के प्रति गुरुजनो ने जागरूकता पैदा की और ये इलाके के बहुत अच्छी बात है। आज इलाके के बच्चे विज्ञान पढ़कर डॉक्टर, इंजीनियर बन रहे है जो अच्छा प्रयास है।
वहीं समापन समारोह के दौरान पहुंचें ज़िला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम रही टीमों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को इससे जोड़ते हुए उन्हें जहां विज्ञान की बारीकियों को बताया जाए, वहीं उन्हें भविष्य के लिए भी तैयार किया जाए।
कार्यक्रम संयोजक डीएसएस रामकिशन आर्य ने बताया कि इस प्रदर्शनी में पांच अलग-अलग थीम पर आधारित मॉडल और पोस्टर प्रदर्शित किए गए व रोल प्ले प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। प्रत्येक ब्लॉक से प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली एक-एक टीम जिला स्तर पर भाग लेने पहुंची। जो टीम आज जिला स्तर पर प्रथम रही है वो राज्य स्तर पर भा
ग लेंगी।
No Comment.