• एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा के खिलाफ दो जनवरी को देंगे धरना
• ड्राइवरों ने डीसी की धरने की दी जानकारी
फोटो डीसी को ज्ञापन। सौंपने के बाद मिनी सचिवालय पर ड्राइवर
यूनुस अलवी,
नूंह,
सड़क हादसे के दौरान मौत पर 10 साल की सजा और करीब 5 लाख के जुर्माने का भारत सरकार द्वारा नया कानून बनाने से मेवात के ड्राइवर खासे नाराज हैं। ड्राइवरों ने इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर आगामी 2 जनवरी को नूंह में धरना दिया जायेगा। वही शुक्रवार को ड्राइवर संघ ने नूंह जिला उपायुक्त इस बारे में जानकारी दी।
ऑल ड्राइवर कल्याण संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि
भारत सरकार राज्य सरकारों के सभी उच्च कार्यालय को मांग पत्र, शिकायत पत्र भेजा पर, अब तक कोई भी सुनवाई नहीं की गई है और ना ही कोई हल अभी तक निकला है। ना भारत सरकार ने और ना ही किसी राज्य सरकार ने उनकी मांग पर अमल किया है।
उनका कहना है कि भारत के 22 करोड ड्राइवर के उपर हो रहे शोषण के खिलाफ और ड्राइवर के मौलिक अधिकारों को लेकर स्वेच्छा से पहल की जा रही है। भारत का कोई भी ड्राइवर अपनी स्वेच्छा से धरना-प्रदर्शनों में अपनी साझेदारी भागीदारी हिस्सेदारी निभा सकता है। 02 जनवरी 2024 को ऑल ड्राइवर कल्याण संघ के कार्यकर्ता संपूर्ण भारत के सभी राज्यों से एवं ड्राइवर यूनियन के कार्यकर्ता सभी सहयोगी संगठन सभी सहयोगी ड्राइवर इकडे लगभग 100-150 शांतिपूर्वक कानून एवं संविधान का पालन करते हुए गाँधी पार्क से नूंह डीसी ऑफिस तक पैदल मार्च करेंगे। किसी भी तरह से हिंसा नहीं करेंगे, कानून का पूरा पूरा करेंगे पालन।
उनका कहना है की धरना प्रदर्शन की अनुमति देने के लिए आज डीसी को ज्ञापन सौंपा है ।
इस मौके पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सरताज, नेत्रपालक, खान मौहम्मद, होरून खान, मोहम्मद आरीक, मनोज कुमार सहित काफी ड्राइवर मोजूद रहे।
No Comment.