दीनी तालिम के साथ दुनियावी तालिम देने का धर्मगुरुओ ने किया आव्हान
मेवात के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने आधुनिक शिक्षा को लेकर बहुत ही सकारात्मक रूझान दिखाया। कुसुम मलिक
यूनुस अलवी,
नूंह,
नूंह को निपुण बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए हर स्तर पर जिला प्रशासन प्रयास कर रहें है
इसके अंतर्गत केवल्य फाउंडेशन के सहयोग से शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए गए निपुण मेले में एक समूह (पेनल) चर्चा का आयोजन किया गया,जिसका संचालन नरेंद्र शर्मा (कैवल्य एडुकेशन फ़ाउंडेशन) द्वारा किया गया। इस आयोजन मे धर्मगुरु(मौलाना) रफीक जी , हारून जी, मौलाना साहिबा शहनाज जी के साथ लगभग 20 घर्मगुरुओं ने भागीदारी की पेनल चर्चा मे मौलाना रफीक जी ने बताया कि समुदाय को दीनी तालिम के साथ साथ दुनियावी तालिम कि बहुत जरूरी हैं। यदि आज के आधुनिक और तकनीकी युग मे मुस्लिम समुदाय को कदम से कदम मिलकर चलना है तो दुनियावी तालिम से सबको जोड़ना होगा और उसमे घर्मगुरुओं कि अहम ज़िम्मेदारी हैं। मौलाना साहब ने कहा की हमे शिक्षकों का सम्मान करना होगा तो वह भी हमारी अपेक्षाओं को मन से पूरा करने मे सहयोह देंगे। किताबी शिक्षा के साथ साथ बच्चो को मूल्यों आधारित तालिम भी देनी होगी जिससे वह एक बेहतर इंसान के रूप मे समाज मे अपना योगदान दे पाये | नूह मे बालिका शिक्षा की कमजोर स्थिति के मध्यनजर मौलवी साहिबा शहनाज ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा भी बहुत महत्वपूर्ण हैं।
इसी क्रम मे हरियाणा मदरसा अकादमिक कोर्डिनेटर व एफ़एलएन कोर्डिनेटर कुसुम मलिक ने बताया कि नूह मे हम जिला व ब्लॉक प्रशासन के साथ मिलकर धर्मगुरूओ के साथ नियमित कार्यशालायें कर रहे हैं और हमे दुनियावी तालिम को बढ़ावा देने के लिए इसमे धर्मगुरुओं का भरपूर सहयोग मिल रहा हैं। नूह मे बालिका शिक्षा पर बहुत काम करने की जरूरत हैं , इसके लिए बालिकाओं को आगे आना होगा ओर इसमे शहनाज जैसी धर्मगुरुओं की महत्वपूर्ण भूमिका हैं और सभी धर्मगुरुओं ने मंच से बालिका शिक्षा पर पूर्ण रूप से मदद करने का आश्वासन दिया है जिसके लिए हम सब आभारी है।
No Comment.