Khabarhaq

चंदेनी में बीजेपी को झटका, एक दर्जन ने लोग कॉंग्रेस में हुए शामिल

Advertisement

 

चंदेनी में बीजेपी को झटका, एक दर्जन ने लोग कॉंग्रेस में हुए शामिल   

 

यूनुस अलवी,

नूंह, 

 

नूंह विधानसभा के चंदेनी गांव में शुक्रवार को स्थानीय विधायक व कॉंग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद को मज़बूती मिली। गांव के दर्जनों लोगों ने विधायक की मौजूदगी में कॉंग्रेस का दामन थाम लिया।

गांव के जिम्मेदार व बुजुर्गों में शामिल सफी मौहम्मद और बसीर अहमद ने विधायक आफताब अहमद को पगड़ी बांध कर जोरदार स्वागत किया।

 

 

इन्होंने थामा कॉंग्रेस का दामन: जाकीर वकील, बासिद, साकिर, समसुदिन, आसमोद, वाहिद, रफीक, सैफई मोहमद, नजीर, वसीम,

समीम, समीर अहमद, राजू अहमद, जकेरया,

सहित दो दर्जन लोगों ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा।

 

 

भाजपा छोड़ने वाले लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार मेवात के साथ भेदभाव कर रही है और इलाके के भाइचारे को खराब कर रही है जबकि कॉंग्रेस पार्टी सभी को साथ लेकर इलाके के भाइचारे के लिए काम करती दिखाई दी है और पूर्व में कॉंग्रेस सरकार में इलाके में अच्छा विकास हुआ था।

 

स्थानीय विधायक आफताब अहमद ने कहा कि चंदेनी गांव में बीते चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी को अधिक वोट मिले थे लेकिन ग्रामीणों को बदले में निराशा हाथ लगी है। जिन लोगों ने कॉंग्रेस में आस्था व्यक्त की उनका स्वागत करते हैं। सभी को पूरा मान सम्मान देंगे और विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।

 

बता दें कि विधानसभा में लगातार कॉंग्रेस नेता विधायक आफताब अहमद को समर्थन मिल रहा है और उनका कुनबा बढ़ रहा है।

 

इस दौरान चौधरी इदरीश गोरवाल, लियाक़त अली बीडीओ, नजीर पटवारी, हाजी खालिद, आस मोहम्मद, मास्टर मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद हुसैन, जाकिर वकील, सोकत अली ठेकेदार, नियामत अली, आसिफ अली, अकबर अली, साकिर हुसैन, शमसुद्दीन, हसमत अली, असीम, सलीम, नसीम अहमद, इमरान खान, जकरिया हफिज अहमद, अब्बास अहमद,सगीर अहमद राजू अहमद, एडवोकेट बासीद अली, वसीम खान, मंसूर अली, समीम अहमद, मौसिम खान नासिर हुसैन, यु

सूफ आदि मौजूद थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website