मुक्केबाजी प्रशिक्षक मनोज हरियाणा बॉक्सिंग संघ के टेक्निकल कमिशन के अध्यक्ष नियुक्त
यूनुस अलवी,
नूंह,
हरियाणा बॉक्सिंग संघ की एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन संघ के अध्यक्ष सतपाल सिंह संधू की अध्यक्षता में सनसिटी बैंक्विट हॉल रोहतक सेक्टर 34 में किया गया मीटिंग के दौरान जिला नूंह के मुक्केबाजी प्रशिक्षक मनोज कुमार को सर्वसम्मति से हरियाणा बॉक्सिंग संघ के तकनीकी कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया। इससे पहले मुक्केबाजी प्रशिक्षक मनोज कुमार को भारतीय मुक्केबाज संघ द्वारा हरियाणा का पहला नेशनल तकनीक अधिकारी बनाया गया था। उसी को मध्यनजर रखते हुए हरियाणा मुक्केबाजी संघ द्वारा मुक्केबाजी प्रशिक्षक को तकनीकी कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया है। मनोज कुमार ने तकनीकी कमीशन का अध्यक्ष बनने पर संघ के प्रधान मेजर सतपाल सिंह संधू, सेक्रेटरी रविंद्र पन्नू ,ट्रेजर कैप्टन प्रवीर गहलोत और संघ के एडमिनिस्ट्रेटर ओमबीर हुडा एवं सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया
।
No Comment.